Logo

शारदीय नवरात्रि 2024: इस वर्ष नवरात्रि में दो दिन रहेगी पंचमी

शारदीय नवरात्रि 2024: इस वर्ष नवरात्रि में दो दिन रहेगी पंचमी

शारदीय नवरात्रि 2024 : इस नवरात्रि दो दिन तक रहेगी पंचमी तिथि, जानिए कब है अष्टमी और नवमी? 


शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व जो भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इस वर्ष बेहद खास होने वाला है। 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में एक अनोखी तिथि दो दिन तक मनाई जा रही है। ऐसे में तिथियों में होने वाली घट-बढ़ किसी को भी असमंजस में डाल सकती है। लेकिन इस लेख के माध्यम से आपको स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी तिथि घट रही है और कौन सी बढ़ रही है। आइए इस लेख में हम शारदीय नवरात्रि की तिथियों के बारे में विस्तार से जानते हैं और इसके पीछे के महत्वपूर्ण कारणों को समझते हैं।


दरअसल साल 2024 की शारदीय नवरात्रि वैसे तो पूरे नौ दिन की ही रहेगी लेकिन इस नवरात्रि में तिथियों की हेर फेर से काफी लोगों को परेशानी हो रही है। 


शारदीय नवरात्रि में दो दिन रहेगी पंचमी तिथि 


इस बार पंचमी तिथि दो दिन रहेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पंचमी 7 तारीख के दिन सूर्योदय पर आएगी और 8 तारीख के दिन सूर्योदय पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि से दो दिन यानी 7 और 8 अक्टूबर दोनों दिन  पंचमी तिथि मनाई जाएगी।


ये दोनों तिथि होगी एक दिन 


इस बार दो पंचमी होने के अलवा अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन मनाई जाएंगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार अष्टमी और नवतीं तिथि शुक्रवार को एक साथ आएंगी, यानी जिनके घरों में कुल देवी-देवता की पूजन अष्टमी पर होती है वे भी  11 अक्टूबर को ही पूजा करेंगे और जिनके घरों में नवमीं पर कुल देवी की पूजा होती है वे भी 11 अक्टूबर को ही कुल देवी की पूजा कर पाएंगे।

........................................................................................................
यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang