Logo

शक्तिपीठ (Shaktipeeth)

कौनसे शक्तिपीठ की पूजा से मिलेगा लाभ, जानिए कैसे हुई शक्तिपीठ की उत्पत्ति, क्या है पौराणिक मान्यता.


हिंदू धर्म में शक्तिपीठ के दर्शन करने का बहुत महत्व बताया गया है।  "शक्ति" यानि देवी दुर्गा, जिन्हें दाक्षायनी या पार्वती, लक्ष्मी या माता सती के रूप में भी पूजा जाता है। दरअसल शक्ति पीठ ऐसे पूजनीय स्थान हैं जहां माता सती के शरीर के अंग या फिर उनके आभूषण गिरे थे। मुख्य रूप से शक्ति पीठों की संख्या 51 बताई जाती है लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी संख्या 52 होने का भी जिक्र मिलता है।  इसके अलावा देवी भागवत पुराण में 108, कालिका पुराण में 26, शिवचरित्र में 51,  दुर्गा सप्तशती या अष्टादश महाशक्तिपीठ स्तोत्र में 18 और तंत्र चूड़ामणि में 52 शक्तिपीठ के होने की जानकारी सामने आती है। माता के हर शक्तिपीठ का अपना अलग महत्‍व है और इनकी पूजा और दर्शन से अलग अलग फायदे भी होते हैं। भक्तवत्सल के इस आर्टिकल में हम आपको मां के शक्तिपीठ से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, साथ ही बताएंगे कि ये सारे शक्तिपीठ क्या हैं, इनके दर्शन से क्या लाभ होता है और यहां कब और कैसे पहुंचा जा सकता है।

जोशेरेश्वरी शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Jashareshwari Shaktipeeth, Bangladesh)
जोशेरेश्वरी शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Jashareshwari Shaktipeeth, Bangladesh)
भवानीपुर शक्तिपीठ में होती है भगवान शिव के बमेश अवतार की पूजा, शंख की चूड़ियों से जुड़ी माता सती की कहानी
चट्टल शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Chattal Shaktipeeth, Bangladesh)
चट्टल शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Chattal Shaktipeeth, Bangladesh)
चन्द्रनाथ पहाड़ी पर स्थित है मां भवानी चट्टल शक्तिपीठ, चंद्रशेखर शिव का मंदिर भी मौजूद
श्रीशैल शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Srishail Shaktipeeth, Bangladesh)
श्रीशैल शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Srishail Shaktipeeth, Bangladesh)
बिना छत के बना है श्रीशैल का महालक्ष्मी शक्तिपीठ का मंदिर, सेठ के स्वप्न में आई माता फिर बना मंदिर
सुगंधा शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Sugandha Shaktipeeth, Bangladesh)
सुगंधा शक्तिपीठ, बांग्लादेश (Sugandha Shaktipeeth, Bangladesh)
माता सती की नाक गिरने से बनी सुगंधा शक्तिपीठ, मंदिर की मूल मूर्ति हो चुकी है चोरी
गंडकी चंडी शक्तिपीठ, नेपाल (Gandaki Chandi Shaktipeeth, Nepal)
गंडकी चंडी शक्तिपीठ, नेपाल (Gandaki Chandi Shaktipeeth, Nepal)
हाथी और मगरमच्छ से जुड़ी है इस शक्तिपीठ की कथा, इस स्थान पर गिरी थी माता की कनपटी
महाशीर शक्तिपीठ, नेपाल (Mahasheer Shaktipeeth, Nepal)
महाशीर शक्तिपीठ, नेपाल (Mahasheer Shaktipeeth, Nepal)
तांत्रिकों का उपासक स्थल नेपाल की महाशीर शक्तिपीठ, भगवान शिव के कपाली अवतार की पूजा होती है
शिवहारकराय शक्तिपीठ, पाकिस्तान (Shivharkarai Shaktipeeth, Pakistan)
शिवहारकराय शक्तिपीठ, पाकिस्तान (Shivharkarai Shaktipeeth, Pakistan)
शिवहारकराय में मिलेंगे शिव का क्रोधीश रागी अवतार, पाकिस्तान के इस मंदिर में गिरी थी माता की तीसरी आँख
हिंगलाज देवी शक्तिपीठ, पाकिस्तान (Hinglaj Devi Shaktipeeth, Pakistan)
हिंगलाज देवी शक्तिपीठ, पाकिस्तान (Hinglaj Devi Shaktipeeth, Pakistan)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है देवी हिंगलाज का मंदिर, दर्शन से पहले लेनी होती हैं दो शपथ
मनसा देवी शक्तिपीठ, तिब्बत (Mansa Devi Shaktipeeth, Tibet)
मनसा देवी शक्तिपीठ, तिब्बत (Mansa Devi Shaktipeeth, Tibet)
चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है मनसा देवी शक्तिपीठ, यह पहुंचने की प्रक्रिया कठिन, जानें कौन सी सावधानियां जरूरी
नागपूशनी शक्तिपीठ, श्रीलंका (Nagpushani Shaktipeeth, Sri Lanka)
नागपूशनी शक्तिपीठ, श्रीलंका (Nagpushani Shaktipeeth, Sri Lanka)
श्रीलंका के नागद्वीप पर मौजूद है नागपूशनी शक्तिपीठ, नाग की भक्ति देख हीरों के व्यापारी ने करवाया था निर्माण
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang