देश में वराह अवतार के प्रमुख मंदिरहिंदू धर्म में भगवान विष्णु के दस अवतारों में तीसरा अवतार वराह का है, जिसमें उन्होंने सूअर के स्वरूप में पृथ्वी को जल से बाहर निकालकर पुनः स्थापना की। देशभर में भगवान वराह के कई मंदिर हैं, लेकिन इनमें से कुछ मंदिर ऐतिहासिक, शास्त्रीय और पुरातत्वीय दृष्टि से प्रमाणिक माने जाते हैं।