सावन सोमवार व्रत की पूरी विधिसावन का पावन महीना भक्तों के लिए आस्था, उपासना और शिव भक्ति का विशेष समय होता है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से होगी और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है।