सावन में शिवजी को क्यों चढ़ाते हैं भस्मसनातन धर्म में भगवान शिव को अविनाशी, अनादि-अनंत और वैराग्य के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। भोलेनाथ उन देवों में माने जाते हैं जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। उनका रूप, रहन-सहन और पूजा-पद्धति भी अन्य देवी-देवताओं से अलग होती है।