20 September 2025 panchang (20 सितंबर 2025 का पंचांग)आज 20 सितंबर 2025 आश्विन मास का 14वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष तिथि चतुर्दशी तिथि है, जो कि 12:16 ए एम, सितम्बर 21 तक जारी रहेगी। इसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी। बता दें कि आज शनिवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में रहेंगे।