Logo

धाम (Dham)

स्कंद पुराण के तीर्थ प्रकरण में चार धाम यात्रा का काफी महत्व माना गया है। भारत की चारों दिशाओं यानि पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण में चार धाम बसे हुए हैं। देश के अलग-अलग कोनों में मौजूद चार धामों को आदि शंकराचार्य ने परिभाषित किया है, जिसके अनुसार प्रत्येक धाम एक विशेष युग का प्रतिनिधित्व करता है।

जगन्नाथ मंदिर (Jagannaath Mandir)
जगन्नाथ मंदिर (Jagannaath Mandir)
आदि गुरु शंकराचार्य के अनुसार, चारों धाम एक विशेष युग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी के अनुसार, जगन्नाथ मंदिर कलियुग का प्रतिनिधित्व करता है।
द्वारका धाम (Dwarka Dham)
द्वारका धाम (Dwarka Dham)
हिंदू धर्म में चार धामों के दर्शन करने का खास महत्व बताया गया है। धर्मग्रंथों के अनुसार इन चार धाम के दर्शन करने से मनुष्य के हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं
रामेश्वर धाम (Rameshwar Dham)
रामेश्वर धाम (Rameshwar Dham)
विश्व प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर के दर्शन करने का हिंदू धर्म में काफी महत्व बताया गया है।
बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham)
बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham)
भारत की चारों दिशाओं यानि पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण में चार धाम बसे हुए हैं।
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang