Logo

देश के टॉप मां गंगा मंदिर

देश के टॉप मां गंगा मंदिर

Maa Ganga Mandir in India: ये हैं देश के सबसे बड़े मां गंगा मंदिर, प्रमुख घाटों पर होती है मां की पूजा, छठ पर्व का विशेष महत्व 

माता गंगा को हिन्दू धर्म में जीवनदायिनी और पवित्रता की देवी माना जाता है। उनकी पूजा से न केवल पाप धुलते हैं। बल्कि जीवन में आध्यात्मिक शांति और उन्नति भी होती है। भारत में कई मंदिर हैं जहां माता गंगा की आराधना होती है। लेकिन कुछ मंदिर अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक गहराई के कारण विशेष रूप से प्रतिष्ठित हैं। 

हरिद्वार का माता गंगा मंदिर

हरिद्वार में गंगा नदी का पृथ्वी पर आगमन स्थल माना जाता है। यहां हर की पौड़ी घाट के पास स्थित गंगा मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर साल यहां कुंभ मेले का आयोजन होता है जो करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मंदिर के समीप गंगा आरती का कार्यक्रम विश्व विख्यात है। जिसमें पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण और दीपदान होता है यह स्थल भक्ति और शुद्धि का प्रतीक है।

गंगोत्री मंदिर उत्तराखंड

गंगोत्री हिमालय की बर्फीली चोटियों के बीच स्थित है। जहां से गंगा नदी का उद्गम होता है मंदिर की नींव पंडित जयानंद स्वामी ने अठारहवीं सदी में रखी थी। यह मंदिर हिमालयी वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु गंगोत्री यात्रा पर आते हैं गंगोत्री का स्थान इसलिए भी पवित्र है। क्योंकि गंगा माता का यहां से अवतरण हुआ पर्यटक यहां के ग्लेशियर पहाड़ी नजारे और शांति का आनंद लेते हैं। 

वाराणसी का माता गंगा मंदिर

वाराणसी में गंगा नदी के किनारे गंगा माता का मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्थान रखता है यह मंदिर वाराणसी के प्राचीन घाटों के निकट है। जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। यहां की गंगा आरती शाम के समय अत्यंत मनमोहक होती है। जिसमें पंडितों द्वारा घंटियां बजाकर और दीपक जलाकर गंगा माता की स्तुति की जाती है। यह मंदिर वाराणसी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

ऋषिकेश का माता गंगा मंदिर

ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे बना यह मंदिर योग साधकों और आध्यात्मिक अनुयायियों का प्रमुख केंद्र है। मंदिर के आस-पास अनेक योग आश्रम हैं। जहां दुनिया भर से लोग ध्यान और योग के लिए आते हैं। यहां की गंगा की धारा इतनी निर्मल है कि श्रद्धालु इसे पवित्रता का प्रतीक मानते हैं। गंगा स्नान के बाद यहां पूजा करने से आध्यात्मिक शांति मिलती है। 

पटना का माता गंगा मंदिर

पटना में स्थित माता गंगा मंदिर बिहार की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। यह मंदिर गंगा नदी के किनारे बना है। और स्थानीय लोग इसे अत्यंत पूजनीय मानते हैं। यहां विशेषकर छठ पर्व के दौरान भारी भीड़ लगती है। भक्त यहां मां गंगा की आराधना कर सुख समृद्धि और पारिवारिक कल्याण की कामना करते हैं। 

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang