Logo

कांची देवगर्भा कंकाली ताला मंदिर, बीरभूम, पश्चिम बंगाल (Kanchi Devgarbha Kankali Tala Temple, Birbhum, West Bengal)

कांची देवगर्भा कंकाली ताला मंदिर, बीरभूम, पश्चिम बंगाल (Kanchi Devgarbha Kankali Tala Temple, Birbhum, West Bengal)

माता सती का कंकाल : माता सती के कंकाल से बना कांची देवगर्भा कंकाली ताला शक्तिपीठ मंदिर, तंत्र पूजा के लिए प्रसिद्ध 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शांति निकेतन के पास बोलपुर में कोपई नदी के किनारे माता का कांची देवगर्भा कंकाली ताला मंदिर स्थित है। माना जाता है माता सती का कंकाल यहां गिरा था। कंकाल गिरने के कारण यहां की धरती दब गई और वहां पानी भर गया जिससे एक कुंड का निर्माण हुआ।  स्थानीय लोगों के अनुसार, कुंड के नीचे आज भी मां की अस्थियां स्थित है। इसी कुंड के बगल में माता का शक्तिपीठ मंदिर स्थापित है। यहाँ सती मां को देवगर्भा और भगवान शिव को रूरू के नाम से पूजा जाता है। स्थानीय लोग इस पवित्र मंदिर को 'कंकाल बाड़ी' रक्त टोला कंकालेश्वरी मंदिर और कंकाली ताला के नाम से पुकारते हैं।


मंदिर से सटा है श्मशान घाट 

मंदिर के पास शमशान घाट भी है, जहां कई बड़े तांत्रिकों की समाधि भी है। यह स्थान तंत्र- मंत्र विद्या के लिए भी प्रसिद्ध है कई बड़े तांत्रिकों ने यहीं अपनी सिद्धि को प्राप्त की है। मंदिर में देवी की कोई मूर्ति नहीं बल्कि मां कोंकली की एक ऑयल पेंटिंग तस्वीर है। यह मंदिर काफी छोटा और सादा, प्रसिद्धि से दूर है। यहां प्रसाद के रूप में परंपरागत बंगाली मिष्ठान्न के अलावा गुड़हल के लाल फूल की माला भी मिलती है। गुड़हल का लाल फूल मां कोंकली को विशेष तौर पर चढ़ाया जाता है।


शांति निकेतन से 12 किमी की दूरी पर स्थित है मंदिर 

बीरभूम जिले में स्थित यह शक्तिपीठ बोलपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से 9 किलोमीटर और शांति निकेतन से करीब 12 किलोमीटर की दूर स्थित है। राजधानी कोलकाता से इस जगह की दूरी ढाई घंटे तथा दुर्गापुर 1 घंटे की है। 


........................................................................................................
अपरा एकादशी राशि परिवर्तन

इस साल अपरा एकादशी 23 मई 2025 को मनाई जाएगी। यह तिथि विशेष रूप से धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा होती है।

शिव योग में मनाया जाएगा शनि प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। इस साल आने वाला ‘शनि प्रदोष व्रत’ शनिवार, 24 मई को मनाया जाएगा। यह विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है, क्योंकि यह ‘शिव योग’ में पड़ रहा है।

ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि की तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली ‘मासिक शिवरात्रि’ भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत प्रभावशाली व्रत माना जाता है।

ज्येष्ठ माह के 10 बड़े त्योहार

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास वर्ष का तीसरा महीना होता है, जो धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। यह मास सूर्य की प्रचंडता और तपस्या के लिए समर्पित होता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang