बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बसालें मन मंदिर में राम,
बसालें मन मंदिर में राम ॥
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी,
क्या आएगी काम,
तेरा मेरा करते करते,
तेरा मेरा करते करते,
निकल जाएंगे प्राण,
बसालें मन मंदिर में राम ॥
जिस पर होती कृपा गुरु की,
मिलता उसको ज्ञान,
जो चलता है गुरु वचनों पर,
जो चलता है गुरु वचनों पर,
मिले उसे भगवान,
बसालें मन मंदिर में राम ॥
राम नाम जीवन का सहारा,
राम बिना सुना जग सारा,
राम बिना सुना तन मन धन,
राम बिना सुना तन मन धन,
सुना तेरा ध्यान,
बसालें मन मंदिर में राम ॥
नाते तेरे सब झूठें है,
कोई ना आए काम,
साथ में तेरे कोई चले ना,
साथ में तेरे कोई चले ना,
संग चले हरी नाम,
बसालें मन मंदिर में राम ॥
बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बसालें मन मंदिर में राम,
बसालें मन मंदिर में राम ॥
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 17 जून को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ मंगलवार का दिन है।
हिंदू पंचांग में कालाष्टमी एक विशेष तिथि मानी जाती है, जो प्रत्येक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आती है। यह दिन भगवान शिव के उग्र रूप काल भैरव को समर्पित होता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 18 जून को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि के साथ बुधवार का दिन है। इसके साथ ही आज पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के साथ प्रीति और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है।
हिंदू धर्म में कालाष्टमी तिथि को भगवान शिव के रौद्र और रक्षक रूप काल भैरव की उपासना का विशेष दिन माना जाता है। हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाने वाली यह मासिक कालाष्टमी तिथि भक्तों के लिए भय, शत्रु और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने का एक शुभ अवसर होती है।