गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार (Gauri Nandan Tera Vandan Karta Hai Sansar)

गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


मात पिता से तुमने,

ये वर पाया,

इसलिए सारे जग ने,

प्रथम मनाया,

मंगल काज में पड़ती है,

पहले तेरी दरकार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


एकदन्त दयावन्त,

चारभुजा धारी,

मुस की सवारी तेरी,

लगती है प्यारी,

शुभ और लाभ के,

तुम हो दाता,

रिद्धि सिद्धि के भरतार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


लड्डुवन थाल जो भी,

भोग लगाते,

उन भक्तों से बप्पा,

खुश हो जाते,

‘श्याम’ कहे इसके बदले में,

भर देते भंडार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥

........................................................................................................
लाल लाल चुनरी सितारो वाली (Laal Laal Chunari Sitaron Wali)

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारो वाली,

दिन जिंदगी के चार, चाहे कम देना(Din Jindagi ke Char Chahe kam dena)

दिन जिंदगी के चार,
चाहे कम देना,

मैया तेरे नवराते हैं, मैं तो नाचू छम छमा छम (Maiya Tere Navratre Hai Mai To Nachu Cham Cham)

मैया तेरे नवराते हैं,
मैं तो नाचू छम छमा छम,

मन धीर धरो घबराओ नहीं(Mann Dheer Dharo Ghabrao Nahin)

मन धीर धरो घबराओ नहीं,
श्री राम मिलेंगे कहीं ना कहीं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।