वो राम धुन में मगन है रहते (Wo Ram Dhun Magan Hai Rahte)

वो राम धुन में मगन है रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है,

वो राम जी के चरण में रहते,

प्रभु के कारज बना रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


वो राम लक्ष्मण काँधे बिठाए,

सुग्रीव के संग मैत्री कराए,

प्रभु मुद्रिका थी मुख में डाली,

वो लंका धाए सुधि सिया लाए,

निशानी माँ की दीजो प्रभु को,

प्रभु हदय से लगा रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


लखन है मूर्छित है राम रोते,

बूटी सजीवन अब कौन लाए,

प्रभु लगन थी ह्रदय में धारी,

वो बूटी वाला पर्वत ले आए,

वो प्राण रक्षक बने लखन के,

हाथों से बूटी खिला रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


नागों की पाश में प्रभुजी आए,

गरुड़ को लाए प्राण बचाए,

अहिरावण प्रभु को लेके भागा,

संघारा पापी पाताल धाए,

रंगा सिंदूरी तन अपना सारा,

प्रभु का चंदन लगा रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


वो राम धुन में मगन है रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है,

वो राम जी के चरण में रहते,

प्रभु के कारज बना रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥

........................................................................................................
बजरंग बाण (Bajrang Baan)

निश्चय प्रेम प्रतीति ते,
बिनय करैं सनमान ।

विनायक चतुर्थी का व्रत कथा

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी सबसे महत्वपूर्ण दिन माना गया है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस दिन भक्त श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।

जीवित्पुत्रिका व्रत, शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि

भारत में विभिन्न त्योहारों और व्रतों का महत्व है, जिनमें से एक जीवित्पुत्रिका व्रत है। इसे जीतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए रखती हैं।

सीता राम दरस रस बरसे(Sita Ram Daras Ras Barse Jese Savan Ki Jhadi)

चहुं दिशि बरसें राम रस,
छायों हरस अपार,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने