Logo

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे (Mere Man Mandir Me Tum Bhagwan Rahe)

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे (Mere Man Mandir Me Tum Bhagwan Rahe)

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे,

मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

मेरे घर में कितने दिन मेहमान रहे,

मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

गणपती बाप्पा मोरया,

अगले बरस तू जल्दी आ ॥


कितनी उम्मीदे बंध जाती है तुम से,

तुम जब आते हो,

अब के बरस देखे क्या दे जाते हो,

क्या ले जाते हो ॥


गणपती बाप्पा मोरया,

अगले बरस तू जल्दी आ ॥


अपने सब भक्तो का तुम को ध्यान रहे

मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे ॥


आना जाना जीवन है,

जो आया कैसे जाए ना,

खिलने से पहले ही लेकिन,

फूल कोई मुरझाये ना।

गणपती बाप्पा मोरया,

अगले बरस तू जल्दी आ,

न्याय अन्याय की कुछ पहचान रहे

मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे ॥


असुवन का कतरा कतरा,

सागर से भी है गहरा

इसमे डूब ना जाऊं मै,

तुम्हारी जय जय गाऊं में ॥


वरना अब जब आओगे,

तुम मुझको ना पाओगे

तुम को कितना दुःख होगा,

गणपती बाप्पा मोरया।

अपनी जान के बदले अपनी,

जान मै अर्पण करता हूँ,

आखरी दर्शन करता हूँ,

अब मै विसर्जन करता हुं,

गणपती बाप्पा मोरया,

अगले बरस तू जल्दी आ ॥


मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे,

मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे ॥

........................................................................................................
हर हाल में खुश रहना (Har Haal Me Khush Rehna)

हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।

हर हर शंभू - शिव भजन (Har Har Shambhu)

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेवा
शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

Har Janam Mein Baba Tera Sath Chahiye Lyrics (हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए)

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

हर कदम पे तुम्हे होगा आभास सांवरे का (Har Kadam Pe Tumhe Hoga Aabhash Saware Ka)

हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang