Logo

वीर हनुमाना राम का दीवाना (Veer Hanumana Ram Ka Diwana)

वीर हनुमाना राम का दीवाना (Veer Hanumana Ram Ka Diwana)
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
वीर हनुमाना राम का दीवाना,
राम का दीवाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ॥

दिन देखे ना रात ये,
फेरे माला राम की,
ना परवाह किस काम की,
परवाह अपने राम की,
राम की लगन में हैं मगन बड़े,
राम की शरण मे हैं अटल खड़े,
राम गुण गाये हर पल,
झूमे है दीवाना,
झूमे है दीवाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ॥

बचपन की एक बात है,
जब छोटे से लाल थे,
सूरज निगल गए मुहं में,
ऐसे अंजनी लाल थे,
देवो ने जब विनती करी,
तब बाला को समझ परी,
मन से ये भोले तन से,
वीर बलवाना,
वीर बलवाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ॥

दुष्टों के ये काल हैं,
संतन के प्रतिपाल हैं,
रावण का भ्रम तोड़कर,
बने राम रखवाल हैं,
रामजी का नाम लिए गरजे बली,
काट डाले फंद सब वीर बली,
भूत प्रेत ढूंढे डरकर,
अपना ठिकाना,
अपना ठिकाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ॥

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
वीर हनुमाना राम का दीवाना,
राम का दीवाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ॥
........................................................................................................
सरस्वती नदी की पूजा कैसे करें?

सरस्वती नदी का उल्लेख विशेष रूप से ऋग्वेद, महाभारत, और विष्णु पुराण जैसे ग्रंथों में किया गया है। वेदों में इसे एक दिव्य नदी के रूप में पूजा गया है और यह ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती से जुड़ी हुई मानी जाती है।

राधे जय जय माधव दयिते (Radhe Jai Jai Madhav Dayite)

राधे जय जय माधव-दयिते
गोकुल-तरुणी-मंडल-महिते

राधिके ले चल परली पार(Radhike Le Chal Parli Paar)

गलियां चारों बंद हुई,
मिलूं कैसे हरी से जाये ।

राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया(Raghav Ji Tumhe Aisa Kisne Banaya)

ऐसा सुंदर स्वभाव कहाँ पाया,
राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang