हे महाशक्ति हे माँ अम्बे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है (Hey Mahashakti Hey Maa Ambey Tera Mandir Bada Hi Pyara Hai)

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


सारी दुनिया एक बगिया है,

हम सब बगिया के फुल यहाँ,

इस बगिया की माँ है माली,

हर फुल ही माँ को प्यारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


कोई कष्ट नहीं उसको आता,

जो माँ का सुमिरण करता है,

साया बनकर उस प्राणी को,

माँ देती सदा सहारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


अपने भक्तो से दाती कभी,

पलभर भी दूर नहीं होती,

दौड़ी दौड़ी आती है माँ,

जिसने भी मन से पुकारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


अपने जीवन की डोरी को,

अब सौंप दो ‘शर्मा’ दाती को,

ना जाने कितनो को माँ ने,

भवसागर पार उतारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥

........................................................................................................
2025 की पहली शनि त्रयोदशी कब है

जब शनिवार और त्रयोदशी तिथि एक साथ आती है तो उसे शनि त्रयोदशी कहते हैं। यह एक खास दिन होता है। यह हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है।

विकट संकष्टी व्रत विधि

विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन भक्त भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते है तथा उपवास रखते है। ऐसा कहा जाता है की यह व्रत करने से जीवन की बाधाओं और परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

सोमवती अमावस्या 2024 पूजा विधि (Somvati Amavasya 2024 Puja Vidhi)

सोमवती अमावस्या की रात घर से क्यों नहीं निकलना चाहिए, जानिए क्या है दान पुण्य की विधि

शनिवार व्रत कैसे करें?

अक्सर आपने लोगों को ऐसा कहते सुना होगा कि अगर शनिदेव अपने भक्त से प्रसन्न हो जाए तो वे उसके सारे कष्टों को हर लेते हैं। साथ ही उनके सभी बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।