Logo

19 January 2026 Panchang (19 जनवरी 2026 का पंचांग)

19 January 2026 Panchang (19 जनवरी 2026 का पंचांग)

19 January 2026 Ka Panchang: सोमवार 19 जनवरी 2026 को क्या है? जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, तिथि और ग्रह

19 January 2026 Ka Panchang: आज 19 जनवरी 2026 से माघ मास का 16वां दिन है। आज सोमवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा भी मकर राशि में रहेंगे। आज से माघ नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। वार के हिसाब से आप सोमवार का व्रत रख सकते हैं, जो भगवान शिव को समर्पित होता है।

19 जनवरी 2026 को क्या है? (19 January 2026 Ko Kya Hai?)

पंचांग के अनुसार, आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो कि 02:14 एएम, जनवरी 20 तक जारी रहेगी। इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। आपको बता दें, आज के दिन अभिजीत मुहूर्त 12:11 पीएम से 12:53 पीएम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 08:34 एएम से 09:53 एएम तक रहेगा।

19 जनवरी 2026 का पंचांग (19 January 2026 Ka Panchang) 

  • तिथि - 02:14 एएम, जनवरी 20 तक माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि। इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। 
  • नक्षत्र - उत्तराषाढा (11:52 एएम तक) श्रवण
  • दिन/वार - सोमवार
  • योग - वज्र (08:45 पीएम तक) सिद्धि
  • करण - किंस्तुघ्न (01:50 पीएम तक) बव (02:14 एएम, जनवरी 20 तक) बालव 

19 जनवरी 2026 सूर्य-चंद्र गोचर (19 January 2026 Surya-Chandra Gochar) 

  • सूर्य - मकर
  • चंद्र - मकर 

सूर्य और चंद्रमा का समय (Surya aur Chandrama Ka Samay)   

  • सूर्योदय - 07:14 एएम
  • सूर्यास्त - 05:49 पीएम
  • चंद्रोदय - 07:40 एएम
  • चंद्रास्त - 06:20 पीएम

19 जनवरी 2026 का शुभ मुहूर्त और योग (19 January 2026 Ka Shubh Muhurat aur Yog)

  • ब्रह्म मुहूर्त - 05:27 एएम से 06:21 एएम
  • अभिजित मुहूर्त - 12:11 पीएम से 12:53 पीएम
  • विजय मुहूर्त - 02:18 पीएम से 03:00 पीएम
  • गोधूलि मुहूर्त - 05:47 पीएम से 06:14 पीएम
  • सायाह्न सन्ध्या - 05:49 पीएम से 07:10 पीएम
  • अमृत काल - 02:10 एएम से 03:51 एएम, जनवरी 20
  • निशिता मुहूर्त - 12:05 एएम से 12:59 एएम, जनवरी 20

19 जनवरी 2026 के शुभ योग (19 January 2026 Ke Shubh Yog)

  • सर्वार्थ सिद्धि योग - 11:52 एएम से 07:14 एएम, जनवरी 20

19 जनवरी 2026 का अशुभ मुहूर्त (19 January 2026 Ka Ashubh Muhurat)

  • राहुकाल - 08:34 एएम से 09:53 एएम
  • यमगण्ड - 11:13 एएम से 12:32 पीएम
  • आडल योग - 07:14 एएम से 01:34 पीएम
  • विडाल योग - 01:34 पीएम से 07:14 एएम, जनवरी 20
  • गुलिक काल - 01:51 पीएम से 03:11 पीएम
  • दुर्मुहूर्त - 12:53 पीएम से 01:35 पीएम
  • वर्ज्य - 04:04 पीएम से 05:45 पीएम
  • दिशाशूल - पू्र्व

19 जनवरी 2026 पर्व/त्योहार (19 January 2026 Parv / Vrat) 

माघ नवरात्रि प्रारंभ 

19 जनवरी 2026 व्रत - माघ नवरात्रि (पहला दिन) 

19 जनवरी 2026 का उपाय (19 January 2026 Ka Upay)

  • सोमवार के उपाय - सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से कई लाभ मिल सकते हैं। इस दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल, दूध और गंगाजल चढ़ाएं। साथ ही बेलपत्र, धतूरा अर्पित करें। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से रोग और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने और व्रत रखने से मन में शांति और सकारात्मक ऊर्जा रहती है। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सोमवार की रात शिव मंदिर में घी का दीपक जलाएं और नौकरी में सफलता पाने के लिए शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं। इन उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़े

........................................................................................................
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang