Logo

13 July 2025 Panchang ( 13 जुलाई 2025 का पंचांग)

13 July 2025 Panchang ( 13 जुलाई 2025 का पंचांग)

Aaj Ka Panchang: आज 13 जुलाई 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह

Aaj Ka Panchang 13 July 2025: आज 13 जुलाई 2025 को श्रावण माह का तीसरा दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, श्रावण माह के कृष्ण पक्ष तिथि तृतीया है। आज रविवार का दिन है। सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा 06:53 पी एम तक मकर राशि में रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे। आपको बता दें, आज रविवार के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:59 ए एम से 12:54 पी एम बजे तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 05:38 पी एम से 07:21 पी एम बजे तक रहेगा। आज वार के हिसाब से आप रविवार का व्रत रख सकते हैं, जो सूर्य देव को समर्पित होता है। आज कोई विशेष त्योहार नहीं है, लेकिन आज कुछ समय के लिए भद्रा का साया रहेगा। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज के पंचांग के बारे में बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। 

आज का पंचांग 13 जुलाई 2025

  • तिथि - तृतीया
  • नक्षत्र - श्रवण
  • दिन/वार- रविवार
  • योग - प्रीति
  • करण - वणिज और विष्टि 

श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि प्रारंभ - 01:46 ए एम, जुलाई 13

श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि समाप्त - 01:02 ए एम, जुलाई 14 तक

सूर्य-चंद्र गोचर

  • सूर्य - मिथुन राशि 
  • चंद्र - चंद्रमा 06:53 पी एम तक मकर राशि में रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे। 

सूर्य और चंद्रमा का मुहूर्त

  • सूर्योदय - 05:32 ए एम
  • सूर्यास्त - 07:21 पी एम
  • चन्द्रोदय - 09:22 पी एम
  • चन्द्रास्त - 07:41 ए एम

आज का शुभ मुहूर्त और योग 13 जुलाई 2025

  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:11 ए एम से 04:51 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त - 11:59 ए एम से 12:54 पी एम
  • विजय मुहूर्त - 02:45 पी एम से 03:40 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त - 07:20 पी एम से 07:41 पी एम
  • संध्या मुहूर्त - 07:22 पी एम से 08:23 पी एम

आज का अशुभ मुहूर्त 13 जुलाई 2025

  • राहु काल - 05:38 पी एम से 07:21 पी एम
  • गुलिक काल - 03:54 पी एम से 05:38 पी एम
  • यमगंड - 12:27 पी एम से 02:10 पी एम
  • दिशाशूल - पश्चिम, इस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
  • वर्ज्य - 10:52 ए एम से 12:28 पी एम
  • भद्रा - 01:26 पी एम से 01:02 ए एम, जुलाई 14
  • पंचक- 06:53 पी एम से 05:33 ए एम, जुलाई 14

13 जुलाई 2025 पर्व/त्योहार/व्रत

  • रविवार का व्रत - आज आप रविवार का व्रत रख सकते हैं, जो सूर्य देव को समर्पित है। 

13 जुलाई 2025/आज के उपाय 

  • रविवार के उपाय - रविवार के दिन भगवान सूर्य और आदित्य की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सूर्य मंत्रों का जाप करना, सूर्य को जल चढ़ाना और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है। रविवार के उपायों में तांबे के बर्तन में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य देना, गुड़ और तांबे की वस्तुओं का दान करना भी शामिल है। इन उपायों को करने से सूर्य ग्रह की स्थिति में सुधार होता है और जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं।

........................................................................................................
मेरा भोला है भंडारी (Mera Bhola Hai Bhandari)

सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी
डमरू वाला उपर कैलाश रहंदा भोले नाथ जी

मेरा भोला हे भंडारी, जटाधारी अमली (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amali)

मेरा शिव भोला भंडारी,
जटाधारी अमली,

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल - भजन (Mera Chhod De Dupatta Nandlal)

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल,
सवेरे दही लेके आउंगी,

मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार (Mera Chota Sa Sansar Hari Aa Jao Ek Baar)

मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार,

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang