Logo

25 May 2025 Panchang (25 मई 2025 का पंचांग)

25 May 2025 Panchang (25 मई 2025 का पंचांग)

 Aaj Ka Panchang: आज 25 मई 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह


Aaj Ka Panchang 25 May 2025: आज 25 मई 2025 को ज्येष्ठ माह का 12वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष तिथि त्रयोदशी और चतुर्दशी है। आज रविवार का दिन है। इस तिथि पर शुक्ल योग रहेगा। सूर्य देव वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा मेष राशि करेंगे। आपको बता दें, आज सोमवार के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:51 ए एम से 12:46 पी एम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 05:28 पी एम से 07:11 पी एम तक रहेगा। आज वार के हिसाब से आप सोमवार का व्रत रख सकते हैं, जो भगवान शिव को समर्पित होता है। आज कोई खास त्योहार नहीं है, लेकिन आज सौभाग्य योग है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज के पंचांग के बारे मेंताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। 


आज का पंचांग 25 मई 2025

  • तिथि - त्रयोदशी (03:51 पी एम तक)
  • नक्षत्र - अश्विनी
  • दिन/वार - रविवार
  • योग - सौभाग्य ( 11:07 ए एम तक)
  • करण - गर, वणिज, विष्टि और शकुनि

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि प्रारंभ - 24 मई 07 बजकर 20 मिनट से

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि समाप्त - 25 मई 03 बजकर 51 मिनट तक


सूर्य-चंद्र गोचर

  • सूर्य - वृषभ
  • चंद्र - मेष


सूर्य और चंद्रमा का मुहूर्त

  • सूर्योदय - 05:26 ए एम
  • सूर्यास्त - 07:11 पी एम 
  • चन्द्रोदय - 04:16 ए एम
  • चन्द्रास्त - 05:22 पी एम  


आज का शुभ मुहूर्त और योग 25 मई 2025

  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:04 ए एम से 04:45 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त - 11:51 ए एम से 12:46 पी एम 
  • अमृत काल - 04:09 ए एम, मई 26 से 05:34 ए एम, मई 26 
  • विजय मुहूर्त - 02:36 पी एम से 03:31 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त  - 07:09 पी एम से 07:30 पी एम
  • संध्या मुहूर्त - 07:11 पी एम से 08:12 पी एम
  • सर्वार्थ सिद्धि योग - 05:26 ए एम से 11:12 ए एम


आज का अशुभ मुहूर्त 25 मई 2025

  • राहु काल - 05:28 पी एम से 07:11 पी एम
  • गुलिक काल  - 03:45 पी एम से 05:28 पी एम  
  • यमगंड - 12:18 पी एम से 02:01 पी एम 
  • गण्ड मूल - 05:26 ए एम से 11:12 ए एम
  • दिशाशूल - पूर्व, इस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
  • वर्ज्य - 07:38 ए एम से 09:04 ए एम और 07:41 पी एम से 09:05 पी एम
  • विडाल योग - 05:26 ए एम से 09:40 ए एम
  • भद्रा - 03:51 पी एम से 02:01 ए एम, मई 26
........................................................................................................
कितना प्यारा है सिंगार (Kitna Pyara Hai Singar)

कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,

कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है (Kardo Dur Prabhu Mere Mann Me Andhera Hai)

कर दो दूर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है,

कितना रोई पार्वती, शिवनाथ के लिए (Kitna Roi Parvati Shivnath Ke Liye)

कितना रोई पार्वती,
शिवनाथ के लिए,

कितना सोणा है दरबार, भवानी तेरा (Kitna Sona Hai Darbar Bhawani Tera)

कितना सोणा है दरबार,
भवानी तेरा ये सिणगार,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang