Logo

3rd June 2025 Panchang (3 जून 2025 का पंचांग)

3rd June 2025 Panchang (3 जून 2025 का पंचांग)

Aaj Ka Panchang: आज 3 जून 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह


Aaj Ka Panchang 3 June 2025: आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह का 23वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष तिथि अष्टमी है। आज मंगलवार का दिन है। इस तिथि पर हर्षण और वज्र योग रहेगा। सूर्य और चंद्र देव वृषभ राशि में रहेंगे। आपको बता दें, आज मंगलवार के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:52 ए एम से 12:47 पी एम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 03:48 पी एम से 05:32 पी एम तक रहेगा। आज वार के हिसाब से आप मंगलवार का व्रत रख सकते हैं, जो भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। आज धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी भी है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज के पंचांग के बारे में बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। 


आज का पंचांग 3 जून 2025

  • तिथि- अष्टमी (09:56 पी एम तक)
  • नक्षत्र - रोहिणी
  • दिन/वार - मंगलवार
  • योग - हर्षण और वज्र 
  • करण - विष्टि, बव और बालव 

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभ - 2 जून 08:34 पी एम से 

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समाप्त - 09:56 पी एम तक 


सूर्य-चंद्र गोचर

  • सूर्य - वृषभ
  • चंद्र - सिंह 


सूर्य और चंद्रमा का मुहूर्त

  • सूर्योदय - 05:23 ए एम
  • सूर्यास्त - 07:16 पी एम
  • चन्द्रोदय - 12:22 पी एम
  • चन्द्रास्त - 01:07 ए एम, जून 04   


आज का शुभ मुहूर्त और योग 3 जून 2025

  • रवि योग - 12:58 ए एम, जून 04 से 05:23 ए एम, जून 04
  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:02 ए एम से 04:43 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:47 पी एम
  • अमृत काल - 06:02 पी एम से 07:46 पी एम
  • विजय मुहूर्त - 02:38 पी एम से 03:34 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त - 07:14 पी एम से 07:35 पी एम
  • संध्या मुहूर्त - 07:16 पी एम से 08:16 पी एम


आज का अशुभ मुहूर्त 3 जून 2025

  • राहु काल - 03:48 पी एम से 05:32 पी एम 
  • गुलिक काल - 12:19 पी एम से 02:03 पी एम  
  • यमगंड - 08:51 ए एम से 10:35 ए एम
  • वर्ज्य - 07:36 ए एम से 09:21 ए एम
  • आडल योग -12:58 ए एम, जून 04 से 05:23 ए एम, जून 04
  • भद्रा योग - 05:23 ए एम से 09:10 ए एम


3 जून 2025 पर्व/त्योहार/व्रत

  • मंगलवार का व्रत - आज आप सोमवार का व्रत रख सकते हैं, जो हनुमान जी को समर्पित है। 


आज का उपाय 3 जून  2025

मंगलवार के उपाय - मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर हनुमान मंदिर में जाकर भगवान हनुमान की पूजा करें। उन्हें लाल सिंदूर और चमेली के फूल चढ़ाएं। इसके अलावा आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।


3 जून 2025 आज के पंचांग का महत्व / पर्व त्योहार 

धूमावती जयंती माता धूमावती का प्राकट्य दिवस है, जो दस महाविद्याओं में से एक हैं और विशेष रूप से तांत्रिक साधना में पूजनीय मानी जाती हैं। जब देवी धूमावती के उग्र रूप की आराधना से जीवन की रुकावटें, दरिद्रता, भय और शत्रु बाधाएं दूर होती हैं। वे विधवा स्वरूप में ज्ञान, वैराग्य और अंतर्ज्ञान की प्रतीक हैं। इस दिन साधक तंत्र-साधना, उपासना और विशेष मंत्रों द्वारा देवी का आह्वान करते हैं, जिससे असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं और अदृश्य शक्तियों से रक्षा मिलती है।

मासिक दुर्गाष्टमी या मासिक दुर्गा अष्टमी हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आती है और यह देवी दुर्गा की आराधना का मासिक पर्व है। यह दिन विशेष रूप से शक्ति, साहस और मनोकामना पूर्ति के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस दिन उपवास, दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा का पाठ, और कन्या पूजन करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और नकारात्मकता का नाश होता है। मासिक दुर्गाष्टमी उन भक्तों के लिए विशेष फलदायक होती है जो नियमित रूप से देवी की कृपा चाहते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं।

........................................................................................................
छठ पूजा: आदितमल के पक्की रे सड़कीया - छठ गीत (Aaditamal Ke Pakki Re Sadkiya)

आदितमल के पक्की रे सड़कीया,
कुजडा छानेला दोकान,

आई होली सावरिया: भजन (Aae Holi Sawariya)

धूम मचाने आ जइयो आई होली सावरिया,
होली सावरिया आई होली सावरिया,

आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी (Aai Bhagon Me Bahar Jhula Jhule Radha Rani)

आई बागों में बहार,
झूला झूले राधा प्यारी ।

ऐसे मेरे मन में विराजिये - भजन (Aaise Mere Maan Main Virajiye)

ऐसे मेरे मन में विराजिये
ऐसे मेरे मन में विराजिये

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang