Logo

बाबा गंगापुरी, 32 सालों से नहीं किया स्नान

बाबा गंगापुरी, 32 सालों से नहीं किया स्नान

महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 32 वर्षों से स्नान नहीं करने वाले 3 फीट के गंगापुरी महाराज, जानिए इनकी कहानी


महाकुंभ 2025 में, गंगापुरी महाराज अपनी हाइट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं और आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनकी हाइट महज 3 फिट है। इतनी लंबाई महज पांच-छह साल के बच्चे की होती है। कोई उन्हें देखकर रुक जाता है, तो कोई फोटो खींचता है तो कोई सेल्फी लेना चाहता है। सड़क पर आते ही लोगों की भीड़ में घिर जाने की वजह से वह ज़्यादातर वक़्त किसी कैम्प में छिपकर रहते हैं या फिर गंगा के तट पर एकांत में साधना करते हैं। तो आइए, इस आर्टिकल में गंगापुरी महाराज के बारे में विस्तार से जानते हैं।


कौन हैं गंगापुरी महाराज? 


प्रयागराज महाकुंभ में वैसे तो हज़ारों की संख्या में नागा सन्यासी अपनी छावनियों में दाखिल होकर धूनी रमाते हुए जप -तप और साधना में जुट गए हैं, लेकिन इनमे से गंगापुरी महाराज लोगों के बीच ख़ास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। संगम किनारे गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा ने भी अपना कैंप लगाया है। महाकुंभ मेले के दौरान वो यहां निवास कर रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु उनसे मिलते हैं, बातचीत करते हैं और आशीर्वाद लेकर चले जाते हैं। छोटू बाबा का अलग अंदाज मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 


3 दशक से नहीं किया है स्नान


गंगापुरी महाराज ने अपने इस असामान्य निर्णय के पीछे की जो वजह बताई वो हैरान करने वाली है।  उन्होंने कहा कि मैंने 32 साल से स्नान नहीं किया है। क्योंकि, मेरी एक इच्छा है जो अब तक पूर्ण नहीं हुई है। मैं गंगा में स्नान नहीं करूंगा। हालांकि, उन्होंने महाकुंभ मेले में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि यहां आकर मुझे काफी खुशी हुई है। आप सभी यहां हैं, यह देखकर भी मुझे हर्ष हो रहा है। 


जूना अखाड़े के नागा संत हैं गंगापुरी महाराज 


गंगापुरी महाराज सन्यासियों के सबसे बड़े और वैभवशाली जूना अखाड़े के नागा संत हैं और असम की कामाख्या पीठ से जुड़े हुए हैं। बाकी संत महात्मा और करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में मा गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। लेकिन गंगापुरी महाराज यहां एक भी बार गंगा स्नान नहीं करेंगे।     


स्नान के अलावा कद को लेकर बटोर रहे सुर्खियां 


गंगापुरी महाराज महाकुंभ में अपनी हाइट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं और आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनकी हाइट महज तीन फिट है। यानी जितनी लंबाई पांच - छह साल के बच्चे की होती है, बाबा सिर्फ उतने ही बड़े हैं। हालांकि उनकी उम्र सत्तावन साल है। कम हाइट की वजह से तमाम लोग उन्हें छोटू बाबा के नाम से भी बुलाते हैं तो कोई उन्हें टाइनी बाबा कहता है। हालांकि गंगापुरी महाराज कम हाइट को लेकर कतई निराश नहीं नज़र आते। उनका कहना है कि महज तीन फिट की ऊंचाई उनकी कमज़ोरी नहीं बल्कि ताकत है। इसी के चलते लोग उन्हें पसंद करते हैं। उन्हें देखने के लिए उमड़ते हैं।     


महाकुंभ में पहली बार आए हैं छोटू बाबा


उनका कहना है कि जिस दिन उनका संकल्प पूरा होगा, वह सबसे पहले क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगे। बाबा के मुताबिक़ शरीर से ज्यादा अन्तर्मन को शुद्ध रखने की ज़रुरत होती है। वह दूसरे नागा संतों की भीड़ से अलग एकांत में तंत्र साधना करना ज़्यादा पसंद करते हैं। कई बार तो वह शमशान में भी साधना करते हैं। 


गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार आए हैं। इसी वजह से अभी तक उन्हें कोई शिविर आवंटित नहीं हुआ है। वह कभी किसी संत के शिविर में रहते हैं तो कभी किसी दूसरे के। उन्हें उम्मीद है कि यूपी के संत सीएम जल्द ही उन्हें भी शिविर और सारी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। हालांकि, छोटू बाबा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रहती है। दूसरे संतों और श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा दिखने में भले ही छोटे हों, लेकिन वह बेहद गूढ़ बातें बोलते हैं।  

........................................................................................................
बैल दी सवारी कर आया हो (Bail Di Swari Kar Aaya Ho)

बैल दी सवारी कर आया हो
मेरा भोला भंडारी,

बैल की सवारी करे डमरू बजाये (Bail Ki Sawari Kare Damroo Bajaye)

बैल की सवारी करे डमरू बजाये
जग के ताप हरे सुख बरसाये

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी (Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Har Kadi Dil Ki Judne Lagegi)

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

बैठी हो माँ सामने, कर सोलह श्रृंगार (Baithi Ho Maa Samne Kar Solah Shringar)

बैठी हो माँ सामने,
कर सोलह श्रृंगार,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang