Logo

नहाय-खाय पर इन चीजों का दान करें

नहाय-खाय पर इन चीजों का दान करें

Chhath Puja 2025 Daan: नहाय-खाय के दिन करें इन विशेष चीजों का दान, छठी मईया होंगी प्रसन्न 

Chhath Puja 2025 Nhaye Khaye Daan: हिंदू धर्म में दान को पुण्य का सबसे सरल मार्ग बताया गया है। छठ पूजा के पहले दिन यानी नहाय-खाय के दिन दान करने की परंपरा बहुत प्राचीन है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दान करने से व्यक्ति के पापों का क्षय होता है और घर में समृद्धि का आगमन होता है। छठी मईया को दया, करुणा और समृद्धि की देवी माना जाता है, इसलिए नहाय-खाय के दिन किये गये दान से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

कद्दू, चावल और घी का दान क्यों है शुभ 

नहाय-खाय के दिन कद्दू की सब्जी का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता है कि कद्दू का दान करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और घर में अन्न की कमी नहीं रहती। इसके साथ ही साधारण चावल का दान भी अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि यह शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक है। घी और दूध का दान करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और जीवन में स्थिरता बनी रहती है। वहीं, दही का दान करने से शांति और संतोष की प्राप्ति होती है।

नहाय-खाय पर दान करने से प्राप्त होती है सफलता और सम्मान 

जो लोग अपने जीवन में पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान और सफलता की वृद्धि चाहते हैं, उनके लिए नहाय-खाय के दिन कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ होता है। ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, इस दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान सूर्य देव को प्रसन्न करता है। इसलिए पीले वस्त्र, चना दाल, मूंग दाल, केले और पपीते का दान करना शुभ माना जाता है। इन वस्तुओं का दान करने से व्यक्ति के जीवन में सम्मान और पद की वृद्धि होती है।

दान करते समय ध्यान रखें ये बातें 

  • नहाय-खाय के दिन दान करने से पहले व्रती को स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण करने चाहिए। 
  • दान हमेशा साफ और सच्चे मन से किया जाना चाहिए। किसी भी वस्तु का दान करते समय दिखावे से बचें, क्योंकि छठी मईया भाव और निष्ठा से प्रसन्न होती हैं। 
  • दान गरीबों, ब्राह्मणों या जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से न केवल व्रती बल्कि उसके पूरे परिवार पर सूर्य देव और छठी मईया की कृपा बनी रहती है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang