Logo

दिवाली पर क्यों होती है गणेश जी की पूजा

दिवाली पर क्यों होती है गणेश जी की पूजा

Diwali 2024:  दिवाली के दिन क्यों की जाती है भगवान गणेश की पूजा, जानें महत्व और पूजा विधि 


दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान गणेश जी की पूजा भी की जाती है। गणेश जी को ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का देवता माना जाता है, जबकि मां लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी  हैं। उनकी संयुक्त पूजा से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है। तो चलिए जानते हैं कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा क्यों की जाती है। साथ ही जानेंगे पूजा विधि...


दिवाली पर क्यों की जाती है गणेश जी की पूजा 


महापुराण में वर्णित कथाओं के अनुसार मंगल के दाता श्रीगणेश, श्री की दात्री माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं। एक बार माता लक्ष्मी को स्वयं पर अभिमान हो गया था। तब भगवान विष्णु ने कहा कि भले ही पूरा संसार आपकी पूजा-पाठ करता है। आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभी व्याकुल रहते हैं, लेकिन अभी तक आप अपूर्ण हैं। भगवान विष्णु के यह कहने के बाद माता लक्ष्मी ने कहा कि ऐसा क्या है कि मैं अभी तक अपूर्ण हूं। तब भगवान विष्णु ने कहा कि जब तक कोई स्त्री मां नहीं बन पाती, तब तक वह पूर्णता प्राप्त नहीं कर पाती। आप निसंतान होने के कारण ही अपूर्ण हैं। यह जानकर माता लक्ष्मी को बहुत दुख हुआ। माता लक्ष्मी को दुखी देख माता पार्वती ने अपने पुत्र गणेश को उनकी गोद में बैठा दिया। तभी से भगवान गणेश माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र कहे जाने लगे। माता लक्ष्मी दत्तक पुत्र के रूप में श्रीगणेश को पाकर बहुत खुश हुईं। माता लक्ष्मी ने गणेश जी को वरदान दिया कि जो भी मेरी पूजा के साथ तुम्हारी पूजा नहीं करेगा, लक्ष्मी उसके पास कभी नहीं रहेगी। इसलिए दिवाली पूजन में माता लक्ष्मी के साथ दत्तक पुत्र के रूप में भगवान गणेश की पूजा की जाती है।


दिवाली के दिन गणेश पूजन का महत्व


भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय होने का वरदान प्राप्त है और उन्हें बुद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है। साथ ही उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है जो सभी बाधाओं को हर लेते हैं। इसलिए हर शुभ कार्य या पूजा सबसे पहले गणेश जी का आह्वान किया जाता है ताकी पूजा में कोई विघ्न उत्पन्न न हो। दिवाली के दिन भी लक्ष्मी माता के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है।


दिवाली के दिन ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा विधि


  • स्नान और शुद्धि: स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनें।
  • पूजा स्थल तैयार करें: एक पूजा स्थल तैयार करें और वहां गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखें।
  • दीये जलाएं: घर के बाहर और अंदर दीये जलाएं।
  • पूजा शुरू करें: गणेश जी की पूजा के साथ ही पूजा की शुरुआत करें, फिर लक्ष्मी जी की पूजा करें।
  • गणेश पूजा: गणेश जी को फूल, फल और मिठाई चढ़ाएं। "ॐ गणेशाय नमः" मंत्र का जाप करें।
  • लक्ष्मी पूजा: लक्ष्मी जी को फूल, फल और मिठाई चढ़ाएं। "ॐ लक्ष्म्यै नमः" मंत्र का जाप करें।
  • आरती: गणेश और लक्ष्मी की आरती करें।
  • समापन: पूजा के बाद घर के सदस्यों में मिठाई बांटें और दीयों को जलाए रखें।


इस तरह से आप दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा कर सकते हैं। भक्तवत्सल वेबसाइट पर लक्ष्मी माता की पूजा विधि भी आप विस्तार से जान सकते हैं। 


........................................................................................................
सोमवती अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ

साल 2024 की पौष माह की अमावस्या सोमवार, 30 दिसंबर को पड़ रही है। यह साल 2024 की आखिरी अमावस्या होने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा का विधान है।

पार करो मेरा बेडा भवानी - नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।

देव गुरु बृहस्पति की पूजा विधि?

हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। उसी प्रकार, गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का दिन होता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से बृहस्पति की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

सोमवती अमावस्या व्रत से बदलेगी किस्मत

सनातन हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है। अमावस्या तिथि कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होती है और इस दिन आकाश में चांद दिखाई नहीं देता है। प्रत्येक साल कुल 12 अमावस्या पड़ती हैं।

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang