Logo

अखाड़े प्रयागराज से कहां जाते हैं

अखाड़े प्रयागराज से कहां जाते हैं

Mahakumbh Akhara: अमृत स्नान के बाद काशी क्यों जा रहे सभी अखाड़े, कुंभ के बाद कहां जाएंगे 


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद अखाड़े अब वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। सभी महाशिवरात्रि तक गंगा घाट पर डेरा डालेंगे। इसके साथ ही काशी में वह प्रमुख तिथियों पर भगवान विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इसके बाद अखाड़े और नागाओं की तरफ से नगर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, ऐसे में अखाड़े अभी से सजने लगे हैं। 


सभी अखाड़े सज-धजकर तैयार


महाकुंभ प्रयागराज में 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान संपन्न हो गया है, जिसके बाद अब सभी अखाड़ों ने एक-एक कर कुंभ से प्रस्थान की तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ अखाड़े महाकुंभ के बाद काशी विश्वनाथ जाएंगे तो वहीं कुछ राम नगरी अयोध्या की ओर प्रस्थान करेंगे। बसंत पंचमी के शाही स्नान के बाद विभिन्न अखाड़ों के संत और नागा संन्यासी अपने-अपने डेरों की ओर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। अब छह साल बाद 2031 के कुंभ में फिर प्रयागराज आएंगे। ऐसा क्यों होता है आइए विस्तार से जानते हैं… 


महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद काशी क्यों जाते हैं साधु-संत?


विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत प्रयागराज में कुंभ में पावन संगम में डुबकी लगाने और तीनों अमृत स्नान के बाद सीधे महाशिवरात्रि से पहले वाराणसी पहुंचते हैं। काशी के गंगा घाटों पर पहुंचे साधु-संत अपनी परंपरागत साधना करते हैं। दरअसल,काशी संपूर्ण आध्यात्मिक साधना का केंद्र है और ऐसी मान्यता है कि जब तक यहां प्रवास नहीं किया जाता, तब तक महाकुंभ का महत्व पूरा नहीं होता है। काशी को मोक्षदायिनी नगरी माना जाता है और यहां प्रवास करने से साधना का विशेष फल प्राप्त होता है। हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक के कुंभों की तरह काशी भी आध्यात्मिक रूप से उतनी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भगवान शिव की नगरी है।


प्रयागराज से काशी तक का सफ़र… 


काशी पहुंचने के बाद साधु-संत सबसे पहले काशी के कोतवाल भैरव महाकाल जी के दर्शन करते हैं। उसके बाद काशी विश्वनाथ महाराज के दर्शन करते हैं। भगवान शिव के दर्शन करने के बाद संत गंगा किनारे साधना में लीन हो जाते हैं। महाकुंभ के बाद प्रयाग से काशी आना देवलोक से मृत्युलोक में वापस आना माना जाता है। महाशिवरात्रि तक साधु संत गंगा घाट पर ही रुकेंगे। इस दौरान संत गंगा मैया के किनारे तपस्या और साधना करते हैं। इसके बाद महाशिवरात्रि के दिन संत गंगा स्नान करते हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं और इसके पश्चात सभी अखाड़ों के संन्यासी अपने मूल स्थान को लौट जाते हैं। 


........................................................................................................
11 फरवरी 2025 का पंचांग

आज 11 फरवरी 2025 माघ माह का 29वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। वहीं आज मंगलवार का दिन है। इस तिथि पर सौभाग्य और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है।

12 फरवरी 2025 का पंचांग

आज 12 फरवरी 2025 माघ माह का 30वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। वहीं आज बुधवार का दिन है। इस तिथि पर सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है।

Shubh Muhurat in March 2025 (शुभ मुहूर्त मार्च 2025)

मार्च का महीना नई शुरुआत और उत्साह का प्रतीक है, जब लोग अपने जीवन में नए लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना बनाते हैं। चाहे वह अपने करियर में नए अवसरों की तलाश हो, अपने सपनों का घर बनाना हो, या जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करना हो I

विवाह शुभ मुहूर्त मार्च 2025

बसंत के सुहावने मौसम में शादी करना आपके लिए एक सपने जैसा अनुभव हो सकता है। यह महीना सर्दियों के ठंडे दिनों से गर्म दिनों में परिवर्तन का प्रतीक है जो शादी के लिए एक खास और यादगार समय बनाता है।

यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang