Logo

कितने जगह में फैला है कुंभ, जानें कौन सी चीजें कहां हैं

कितने जगह में फैला है कुंभ, जानें कौन सी चीजें कहां हैं

Maha Kumbh 2025: 25 सेक्टर में फैला प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र; कहां, कौन-से घाट और मंदिर? जाने से पहले देखें मैप


हिंदू तिथि के अनुसार, हर 12 साल में पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ की शुरुआत होती है और महाशिवरात्रि पर खत्म होता है। साल 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। महाकुंभ 45 दिन तक चलता है। 


महाकुंभ का आयोजन भारत के चार पवित्र स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल के अंतराल पर होता है। वैसे तो हर साल प्रयागराज में माघ मेला लगता है, लेकिन अर्ध कुंभ और महाकुंभ मेला विशेष धार्मिक महत्व रखता है। इसके पहले साल 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा था। साल 2019 में प्रयागराज में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन हुआ था। 


प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र


संगम नगरी में लगने वाले कुंभ मेले को पांच जगहों में बांटा गया है। जिसमें झूंसी, तेलियरगंज, संगम, परेड ग्राउंड और अरैल शामिल है। आयोजन से पहले महाकुंभ 2025 के एक्स हैंडल पर एक जानकारी साझा की गई है। इन इलाकों को सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें कुल 25 सेक्टर हैं। इन सेक्टरों को जोड़ने के लिए पुल भी हैं। जिनकी संख्या 13 है। साथ ही मैप में मुख्य मार्गों की जानकारी दी गई है कि कौन सा रास्ता कहां से कहां जा रहा है और किस रास्ते पर कौन सा धार्मिक स्थल होगा ये बताया गया है।


........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang