Logo

शनिवार को तेल दान क्यों किया जाता है?

शनिवार को तेल दान क्यों किया जाता है?

शनिवार के दिन ही क्यों सरसो तेल का दान करना माना जाता है शुभ, जानिए इसकी वजह 


हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त विभिन्न प्रकार के उपाय करते हैं। इनमें से एक प्रमुख उपाय है शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाना है। ऐसा कहा जाता है कि अगर शनिवार के दिन सरसो का तेल दान किया जाए या शनिदेव को चढ़ाया जाए तो व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और कुंडली में स्थित सभी दोष से भी छुटकारा मिल जाता है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में विस्तार से शनिवार के दिन तेल दान करने के लाभ के बारे में जानते हैं। 



शनिवार के दिन सरसो तेल दान करने के लाभ


शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित है, जो कर्मफल दाता माने जाते हैं। शनि देव व्यक्ति के कर्मों के आधार पर उसे सुख और दुख देते हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की दशा चल रही हो, तो उसके जीवन में कठिनाइयां और कष्ट आ सकते हैं। ऐसे में शनिवार को तेल का दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और शनि के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।सरसों के तेल का दान करने से व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है। शनि के कष्टों का प्रभाव शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। सरसों के तेल का दान करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। शनि देव की कड़ी दृष्टि और उनके प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करने से शनि के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति पर जीवन में लगातार कर्ज या आर्थिक समस्याएं आ रही हों, तो शनिवार को सरसों के तेल का दान करने से कर्ज और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिल सकती है। इतना ही नहीं, सरसो तेल का दान करने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आता है। परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं और मानसिक शांति प्राप्त होती है।



तेल के दान कैसे करना चाहिए?


शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना सबसे अधिक लाभकारी माना जाता है, क्योंकि यह शनि देवता के साथ जुड़ा हुआ है।


  • अगर आप सरसो तेल का दान कर रहे हैं, तो इसे सूर्यास्त के बाद ही करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को किसी प्रकार का दोष नहीं लगता है। 
  • एक लोहे की वस्तु में जैसे लोहे की कटोरी में तेल भरकर गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दें।
  • शनि मंदिर में तेल चढ़ाना और वहां तेल का दान करना भी उत्तम माना जाता है।
  • अगर संभव हो, तो तेल दान करने के साथ-साथ शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नम:" का जप भी करें।
  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढे़साती या ढैय्या चल रही है, तो इस दिन सरसो तेल में अपना चेहरा देखें और फिर उस तेल का दान करें। इसे छाया दान कहा जाता है। इससे व्यक्ति को नजरदोष से भी छुटकारा मिल सकता है। 



........................................................................................................
मुझे खाटू बुलाया है (Mujhe Khatu Bulaya Hai)

मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,

मुझे राधे नाम सुनाई दे (Mujhe Radhe Naam Sunai De)

राधे राधे! जय श्री राधे राधे...

मुझे राधे-राधे कहना सिखादे (Mujhe Radhe Radhe Kahana Shikhade)

मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े,

मुझे रंग दे ओ रंगरेज (Mujhe Rang De O Rangrej)

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang