Logo

सावन 2025 में रुद्राभिषेक के लिए शुभ तिथियां

सावन 2025 में रुद्राभिषेक के लिए शुभ तिथियां

Sawan 2025 Rudrabhishek Date: सावन में करना है रुद्राभिषेक? जानें सबसे शुभ दिन और सही समय

Sawan Me Kab Karen Rudrabhishek: श्रावण मास शिव भक्तों के लिए अत्यंत पावन और फलदायी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पूरे महीने में स्वयं भगवान शिव सृष्टि के संचालन का दायित्व संभालते हैं। यही कारण है कि श्रावण में रुद्राभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। कहा जाता है कि इसी पावन मास में भगवान शिव पहली बार माता पार्वती के मायके पधारे थे, जहां उनका बड़े प्रेम और श्रद्धा से स्वागत हुआ था और उनका जलाभिषेक कर उन्हें सम्मानित किया गया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि हर वर्ष सावन में भगवान शिव अपने ससुराल आते हैं और पूरे ब्रह्मांड में संतुलन और व्यवस्था बनाए रखते हैं।

सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 12 ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक में रुद्राभिषेक करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है। हालांकि यदि आप किसी ज्योतिर्लिंग पर नहीं जा सकते, तो आप अपने घर या नजदीकी शिव मंदिर में भी श्रद्धा और विधि पूर्वक रुद्राभिषेक कर सकते हैं। इससे शिव कृपा प्राप्त होती है और जीवन के समस्त संकट दूर होते हैं। हालांकि, इसके लिए यह जानना भी जरूरी है कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की कौन-कौन सी तिथि रुद्राभिषेक के लिए सबसे शुभ मानी जाती हैं। तो आइए जानते हैं उन विशेष तिथियों के बारे में जिसमें रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है। 

सावन 2025 शुक्ल पक्ष में रुद्राभिषेक के लिए शुभ तिथियां

  • 11 जुलाई (शुक्रवार) – प्रतिपदा तिथि 
  • 14 जुलाई (सोमवार) – चतुर्थी तिथि 
  • 15 जुलाई (मंगलवार) – पंचमी तिथि
  • 18 जुलाई (शुक्रवार) – अष्टमी तिथि 
  • 21 जुलाई (सोमवार) – एकादशी तिथि
  • 22 जुलाई (मंगलवार) – द्वादशी तिथि 
  • 23 जुलाई (बुधवार) – चतुर्दशी तिथि 
  • 24 जुलाई (गुरुवार) – अमावस्या तिथि 

सावन 2025 कृष्ण पक्ष में रुद्राभिषेक की उत्तम तिथियां

  • 26 जुलाई (शनिवार) – द्वितीया तिथि
  • 29 जुलाई (मंगलवार) – पंचमी तिथि 
  • 30 जुलाई (बुधवार) – षष्ठी तिथि
  • 6 अगस्त (बुधवार) – द्वादशी तिथि 
  • 7 अगस्त (गुरुवार) – त्रयोदशी तिथि

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang