Logo

सावन में रुद्राभिषेक करने के लाभ

सावन में रुद्राभिषेक करने के लाभ

Sawan Rudrabhishek Labh: सावन में रुद्राभिषेक से खुलते हैं सौभाग्य के द्वार, मिलती है शिव की अपार कृपा

Sawan Me Rudrabhishek Ke Labh: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत पुण्यदायी और शुभकाल माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह में संपूर्ण ब्रह्मांड का संचालन स्वयं भगवान शिव करते हैं। यही कारण है कि सावन शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस पावन अवसर पर रुद्राभिषेक करना न केवल आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग खोलता है, बल्कि पारिवारिक सुख, समृद्धि और मानसिक शांति भी प्रदान करता है। आपको बता दें कि रुद्राभिषेक में शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, दही, घी और गंगाजल जैसे पवित्र द्रवों से अभिषेक कर मंत्रों के साथ भगवान शिव की आराधना की जाती है। सावन मास में इस पूजा का विशेष फल मिलता है, क्योंकि माना जाता है कि इस समय की गई शिव उपासना अत्यंत शीघ्र फलदायी होती है और भगवान शिव अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सावन में रुद्राभिषेक करने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं।

सावन में रुद्राभिषेक करने के लाभ

  • ऐसा माना जाता है कि रुद्राभिषेक करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और साधक को आध्यात्मिक शांति की प्राप्ति होती है। यह आत्मिक और मानसिक शुद्धिकरण का एक उत्तम मार्ग है, जो व्यक्ति को ईश्वर के और अधिक निकट ले जाता है।
  • श्रावण मास में रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि यह पूजा राहु, केतु और शनि जैसे अशुभ ग्रहों के प्रभाव को शांत करती है। विशेष रूप से यह कालसर्प दोष, पितृ दोष और शनि की साढ़ेसाती जैसी ग्रहों से राहत दिलाता है। रुद्राभिषेक से ग्रह दोषों की शांति के साथ-साथ जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति भी आता है।
  • यह पूजा मानसिक तनाव, भय और चिंता जैसे मानसिक विकारों को दूर करने में अत्यंत सहायक मानी जाती है। यह मानसिक तनाव, भय और चिंता को दूर करता है।
  • सावन माह में श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं। इससे भगवान शिव की कृपा से घर में समृद्धि और स्थिरता बनी रहती है।
  • रुद्राभिषेक या शिव उपासना से दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और आपसी समझ मजबूत होती है। जिन लोगों के विवाह में विलंब या बाधाएं आ रही हों, उनके लिए यह अत्यंत फलदायी मानी जाती है। साथ ही संतान प्राप्ति की इच्छाओं की पूर्ति के योग भी प्रबल होते हैं।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन माह में गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करने पर संतान सुख की प्राप्ति होती है।

सावन 2025 में रुद्राभिषेक के शुभ दिन 

  • 14 जुलाई 2025 - पहला सावन सोमवार
  • 21 जुलाई 2025 - दूसरा सावन सोमवार
  • 28 जुलाई 2025 - तीसरा सावन सोमवार
  • 4 अगस्त 2025 - चौथा सावन सोमवार
  • 23 जुलाई 2025 - सावन शिवरात्रि
  • 29 जुलाई 2025 - नाग पंचमी

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang