Logo

विद्या लक्ष्मी की महिमा

विद्या लक्ष्मी की महिमा

विद्या लक्ष्मी की पूजा अर्चना से मिलती है ज्ञान, कला और कौशल क्षेत्र में सफलता, ये है माता विद्या लक्ष्मी की पूजा विधि 


मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों में से आठवां स्वरूप हैं विद्या लक्ष्मी का जो विज्ञान और कला के साथ ज्ञान की देवी हैं। इनकी आराधना करने से इन तीनों चीजों में व्यक्ति वृद्धि और विकास करता है। विद्या लक्ष्मी बुद्धि में वृद्धि कर व्यक्ति को विद्वान बनने में सहायता करती हैं। विद्या रूपी धन की प्राप्ति के लिए विद्या लक्ष्मी की आराधना बहुत कारगर उपाय है। लेकिन, ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि देवी विद्या लक्ष्मी की पूजा किस विधि से की जाती है। तो चलिए  इस लेख में हम आपको बताते हैं विद्या लक्ष्मी की पूजन सामग्री, विधी और सभी महत्वपूर्ण जानकारियां। 


ऐसे करें विद्या लक्ष्मी की पूजा 


  • लक्ष्मी पूजा से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।
  • पूजा के लिए सबसे पहले मूर्तियों को शुद्ध जल, पंचामृत, चंदन, और गुलाब जल से स्नान कराएं।
  • फिर मूर्तियों को हल्दी पाउडर, चंदन का लेप और सिंदूर लगाएं एवं फुल माला चढ़ाएं। 


विद्या की देवी विद्या लक्ष्मी का स्वरूप


विद्या लक्ष्मी ब्रह्मचारिणी देवी का ही एक रूप हैं। मां विद्या लक्ष्मी का यह स्वरूप सफ़ेद वस्त्र धारण किये हुए है। उनके सिर पर सोने के आभूषण सुसज्जित हैं। चार भुजाओं में माता ने ऊपर की दो भुजाओं में कमल फूल धारण किया है। वहीं, अन्य दो भुजाएं अभय मुद्रा में हैं। देवी असुरक्षा, अज्ञानता और अनुभवहीनता को दूर कर ज्ञान और विवेक में वृद्धि करतीं हैं ।


विद्या लक्ष्मी की पूजा करने के लाभ

 

  • इनकी साधना से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। 
  • फैसले लेने की क्षमता में विकास होता है ।
  • यह पूजा दिमाग को तीक्ष्ण और सक्रिय करती है।
  • इससे प्रसिद्धि, शक्ति और समृद्धि मिलती है।
  • यह कौशल का विकास करतीं है।
  • यह सफल करियर और जीवन के लिए सहायक है।
  • यह पूजा स्मरण शक्ति बढ़ाती है।
  • देवी विद्या लक्ष्मी को कमल के फूल बहुत प्रिय हैं। विद्या लक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करने से देवी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और तुरंत लाभ प्रदान करतीं हैं।
........................................................................................................

... Read More

HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang