सूर्य गोचर से होली पर 3 राशि को लाभसूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है, और यह आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सम्मान, तथा सफलता का कारक होता है। भक्त वत्सल इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि इस बार होली के दौरान 14 मार्च 2025 को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे और 14 अप्रैल तक वहीं स्थित रहेंगे।