शबरी तुम्हरी बाट निहारे,
वो तो रामा रामा पुकारे,
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
सदा भवानी दाहनी।
सदा भवानी दाहनी, सम्मुख रहें गणेश।
पांच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा, विष्णु, महेश।
दीन दुखिन के तुम रखवाले, संकट जग के काटन हारे।
बालाजी के सेवक जोधा, मन से नमन इन्हें कर लीजै।