Logo

6 September 2025 panchang (6 सितंबर 2025 का पंचांग)

6 September 2025 panchang (6 सितंबर 2025 का पंचांग)

Aaj Ka Panchang: आज 6 सितंबर 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह

Aaj Ka Panchang 6 September 2025: आज 6 सितंबर 2025 को भाद्रपद मास का 29वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्दशी है, जो कि 01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक जारी रहेगी। इसके बाद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि लग जाएगी। बता दें कि आज शनिवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव सिंह राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा 11:21 ए एम तक मकर राशि में रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे। आपको बता दें, आज शनिवार के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:54 ए एम से 12:44 पी एम बजे तक है। इस दिन राहुकाल 09:10 ए एम से 10:45 ए एम बजे तक रहेगा। आज गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी है। साथ ही वार के हिसाब से आप शनिवार का व्रत रख सकते हैं, जो न्याय के देवता शनि देव को समर्पित होता है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज के पंचांग के बारे में बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। 

आज का पंचांग 6 सितंबर 2025

  • तिथि - 01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक शुक्ल चतुर्दशी। इसके बाद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि लग जाएगी।
  • नक्षत्र - धनिष्ठा (10:55 पी एम तक) शतभिषा
  • दिन/वार - शनिवार
  • योग - अतिगण्ड (11:52 ए एम तक) सुकर्मा
  • करण - गर (02:31 पी एम तक) वणिज (01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक) विष्टि

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभ - 03:12 ए एम, सितम्बर 06 तक

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त - 01:41 ए एम, सितम्बर 07 तक

सूर्य-चंद्र गोचर

  • सूर्य - सूर्य देव सिंह राशि में रहेंगे।
  • चंद्र - चंद्रमा 11:21 ए एम तक मकर राशि में रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे। 

सूर्य और चंद्रमा का मुहूर्त

  • सूर्योदय - 06:02 ए एम
  • सूर्यास्त - 06:37 पी एम
  • चन्द्रोदय - 05:52 पी एम
  • चन्द्रास्त - 05:19 ए एम, सितम्बर 07

आज का शुभ मुहूर्त और योग 6 सितंबर 2025

  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 ए एम से 05:16 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त - 11:54 ए एम से 12:44 पी एम
  • विजय मुहूर्त - 02:25 पी एम से 03:15 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त - 06:37 पी एम से 07:00 पी एम
  • संध्या मुहूर्त - 06:37 पी एम से 07:45 पी एम
  • अमृत काल - 12:50 पी एम से 02:23 पी एम
  • रवि योग - 06:02 ए एम से 10:55 पी एम

आज का अशुभ मुहूर्त 6 सितंबर 2025

  • राहु काल - 09:10 ए एम से 10:45 ए एम
  • गुलिक काल - 06:02 ए एम से 07:36 ए एम
  • यमगंड - 01:54 पी एम से 03:28 पी एम
  • वर्ज्य - 05:45 ए एम, सितम्बर 07 से 07:16 ए एम, सितम्बर 07
  • आडल योग - 06:02 ए एम से 10:55 पी एम
  • भद्रा - 01:41 ए एम, सितम्बर 07 से 06:02 ए एम, सितम्बर 07
  • पंचक - 11:21 ए एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 07
  • दिशाशूल - पूर्व, इस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।

6 सितंबर 2025 पर्व/त्योहार/व्रत

  • शनिवार का व्रत- आज आप शनिवार का व्रत रख सकते हैं, जो न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है। 
  • गणेश विसर्जन - गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के दिन भी किया जा सकता है, लेकिन यह कम लोकप्रिय है। परंपरागत रूप से, हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा का समापन विसर्जन या उत्थापना के साथ होता है। आमतौर पर गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है, जो गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद आता है। इस दिन गणेश जी की प्रतिमा को विधि-विधान से विसर्जित किया जाता है और उनकी वापसी के लिए प्रार्थना की जाती है।
  • अनंत चतुर्दशी - अनंत चतुर्दशी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, जिसे अनंत चौदस भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु, माता यमुना और शेषनाग की पूजा की जाती है और अनन्त सूत्र बांधा जाता है, जिसमें भगवान विष्णु का वास माना जाता है। अनंत सूत्र में 14 गांठें होती हैं, जो 14 लोकों का प्रतीक हैं। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा के लिए विशेष महत्व है और भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं। अनन्त चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव का समापन भी होता है, जो इस त्योहार को और भी विशेष बनाता है।

6 सितंबर 2025/आज के उपाय 

  • शनिवार के उपाय - शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए प्रातः स्नान के बाद काले कपड़े पहनें और पीपल के वृक्ष की पूजा करें—उसकी जड़ में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं। “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जप करें। इस दिन तेल से बने पकवानों का सेवन न करें और जरूरतमंदों को काले तिल, काले कपड़े, लोहे से बनी वस्तुएं या तेल का दान करें। शनि मंदिर जाकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनकी कुंडली में शनि दोष या साढ़ेसाती चल रही हो। इससे जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में स्थिरता आती है।
  • गणेश विसर्जन उपाय - गणेश विसर्जन से पहले भगवान गणेश का जल से अभिषेक कर उन्हें मोदक का भोग लगाकर अपनी इच्छा बताने से वह पूरी हो सकती है। यदि आप किसी समस्या से परेशान हैं और किसी से कह नहीं पा रहे हैं, तो हाथी को हरा चारा खिलाकर भगवान गणेश का ध्यान करते हुए अपनी समस्या कहने से समाधान मिल सकता है। आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए गणेश विसर्जन वाले दिन गाय को शुद्ध घी और गुड़ खिलाने से धन संबंधित समस्याएं जल्द समाप्त हो सकती हैं। इन उपायों को करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति के साथ समृद्धि आती है।
  • अनंत चतुर्दशी उपाय - अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र बांधना शुभ माना जाता है, जिसमें 14 गांठें लगाई जाती हैं। इस दिन विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद इस सूत्र को कलाई पर बांधने से व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति मिल सकती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसके अलावा, बुरी नजर से बचने के लिए एक कलश में 14 लौंग और कपूर जलाकर चौराहे पर रखना और घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए 14 जायफल नदी में प्रवाहित करना भी लाभकारी हो सकता है। अनंत चतुर्दशी पर सत्यनारायण भगवान की पूजा करना भी शुभ है, जिसमें एक लड्डू में 14 लौंग लगाकर अर्पित करने और बाद में इसे चौराहे पर रखने से मुसीबतों से मुक्ति मिल सकती है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang