Logo

करवा चौथ व्रत कथा (Karwa Chauth Vrat Katha)

करवा चौथ व्रत कथा (Karwa Chauth Vrat Katha)

करवा चौथ की सबसे प्रसिद्ध कहानी के अनुसार देवी करवा अपने पति के साथ तुंगभद्रा नदी के पास रहा करती थीं। एक दिन करवा के पति नदी में स्नान करने गए तो एक मगरमच्छ ने उनका पैर पकड़ लिया और उन्हें जल में खिंचने लगा। मृत्यु करीब देखकर करवा के पति करवा को पुकारने लगे। करवा दौड़कर नदी के पास पहुंचीं और पति को मृत्यु के मुंह में ले जाते मगर को देखा। हालांकि, इसके बाद करवा ने तुरंत एक कच्चा धागा लेकर मगरमच्छ को एक पेड़ से बांध दिया। करवा के सतीत्व के कारण मगरमच्छ कच्चे धागे में ऐसा बंधा की टस से मस नहीं हो पाया। अब करवा के पति के साथ मगरमच्छ के भी प्राण संकट में फंसे थे। 


तब देवी करवा ने यमराज को पुकारा और अपने पति को जीवनदान देने और मगरमच्छ को मृत्युदंड देने के लिए कहा। यमराज ने कहा मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि अभी मगरमच्छ की आयु शेष है और तुम्हारे पति की आयु पूरी हो चुकी है। क्रोधित होकर करवा ने यमराज से कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मैं आपको श्राप दे दूंगी। सती के श्राप से भयभीत होकर यमराज ने तुरंत मगरमच्छ को यमलोक भेज दिया और करवा के पति को जीवनदान दे दिया। इसलिए, करवाचौथ के व्रत में सुहागन स्त्रियां करवा माता से प्रार्थना करती हैं कि “हे करवा माता जैसे आपने अपने पति को मृत्यु के मुख से वापस निकाल लाया वैसे ही मेरे सुहाग की भी रक्षा करना।” 


करवा माता की तरह ही सावित्री ने भी कच्चे धागे से अपने पति को वट वृक्ष के नीचे लपेट कर रखा था। कच्चे धागे में लिपटा प्रेम और विश्वास ऐसा था कि यमराज सावित्री के पति के प्राण अपने साथ लेकर नहीं जा सके। सावित्री के पति के प्राण को यमराज को लौटाना पड़ा और सावित्री को वरदान देना पड़ा कि उनका सुहाग हमेशा बना रहेगा और लंबे समय तक दोनों साथ रहेंगे। 


।। इति करवाचौथ व्रत कथा समाप्त।।

........................................................................................................
मई 2025 बिजनेस राशिफल

मई का महीना कई राशियों के लिए व्यावसायिक जीवन में नए अवसरों और सफलताओं का संचार करेगा। यदि आप अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह महीना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।

मई 2025 प्रेम राशिफल

मई का महीना कई राशियों के लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन में नए आयाम जोड़ने का समय होगा। यह महीना उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगा जो अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और नए अवसरों की तलाश में हैं।

वैशाख अमावस्या इन राशियों के लिए खास

पौराणिक दृष्टिकोण से अमावस्या को दान-पुण्य, पितृ तर्पण और आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने का दिन माना जाता है। मगर इस साल के वैशाख माह की अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है, जो 27 अप्रैल को पड़ रही है।

जून 2025 मासिक राशिफल

जून का महीना वर्ष का मध्य बिंदु लेकर आता है, जहां ग्रीष्म ऋतु के अंत के साथ ही मानसून की आहट मिलती है। इस मौसम परिवर्तन के साथ-साथ ग्रहों की स्थिति में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगेI

यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang