आदि गुरु शंकराचार्य की जीवन कथा

Adi Guru Shankaracharya Katha: आदि गुरु शंकराचार्य को माना जाता है शिव  का अवतार, 8 साल की उम्र में किया था वेदों का ज्ञान प्राप्त


हिंदू धर्म में अनेक संत और महापुरुष हुए हैं, लेकिन आदि गुरु शंकराचार्य का स्थान उनमें सर्वोच्च है। उन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है और हर साल वैशाख मास की शुक्ल पंचमी के दिन उनकी जयंती श्रद्धा और भक्ति से मनाई जाती है। इस साल आदि शंकराचार्य जयंती 2 मई को मनाई जाएगी। 


मात्र 8 साल की उम्र में किया था हिंदू ग्रंथों का पूर्ण ज्ञान प्राप्त  

आदि गुरु शंकराचार्य का जन्म 788 ईस्वी में केरल के कालड़ी गांव में एक नम्बूदरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शिवगुरु और माता का नाम आर्यम्बा था। जन्म से ही वे एक अनोखे मनुष्य थे। ऐसा कहा जाता है कि मात्र 8 साल की उम्र में उन्होंने वेद, उपनिषद, पुराण तथा अन्य हिंदू ग्रंथों का पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लिया था। फिर बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने संन्यास धारण कर भारत की यात्रा आरंभ की और 32 वर्ष की आयु में समाधि लिया था।


आदि गुरु शंकराचार्य की महत्वपूर्ण कृतिया

  • आदि शंकराचार्य का सबसे बड़ा दार्शनिक (फिलॉसफी) योगदान अद्वैत वेदांत की स्थापना है। यह दर्शन कहता है कि ‘ब्रह्म सत्यं, जगन्मिथ्या, जीवो ब्रह्मैव नापरः’ अर्थात् ब्रह्म (ईश्वर) ही एकमात्र सत्य है, यह संसार माया है, और आत्मा तथा ब्रह्म में कोई भेद नहीं है। 
  • ऐसा कहा जाता है कि उनकी व्याख्याओं और भाष्यों ने उपनिषद, भगवत गीता और ब्रह्मसूत्र जैसे ग्रंथों की बातों को सरल रूप में सामान्य मनुष्य तक पहुँचाया है। 
  • 8वीं शताब्दी में अज्ञान और अंधविश्वास ने हिंदू धर्म को जकड़ लिया था। ऐसे समय में शंकराचार्य ने अद्वैत वेदांत की मूल भावना को समझाया और समाज को आत्मज्ञान व भक्ति का मार्ग दिखाया था।


गुरु शंकराचार्य के मठों में दी जाती है धर्म की शिक्षा

आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत के चार कोनों में चार प्रमुख मठों की स्थापना की थी, जिससे सनातन धर्म की एकता और अखंडता बनी रहें। 

  • गोवर्धन मठ, पुरी, उड़ीसा (पूर्व दिशा) 
  • श्रंगेरी पीठ, कर्नाटक (दक्षिण दिशा) 
  • शारदा मठ, द्वारका, गुजरात (पश्चिम दिशा)
  • ज्योतिर्मठ, बद्रीनाथ, उत्तराखंड (उत्तर दिशा)


इन मठों का उद्देश्य वेदों के ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना, साधुओं को मार्गदर्शन देना और धर्म की रक्षा करना है। 


........................................................................................................
1 से 7 अप्रैल 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल साल का चौथा महीना होता है। अप्रैल का पहला हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी(Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ॥
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।

शिव उठत, शिव चलत, शिव शाम-भोर है। (Shiv Uthat Shiv Chalat Shiv Sham Bhor Hai)

शिव उठत, शिव चलत, शिव शाम-भोर है।
शिव बुद्धि, शिव चित्त, शिव मन विभोर है॥ ॐ ॐ ॐ...

षटतिला एकादशी पूजा विधि

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल ये व्रत 25 जनवरी, 2025 को रखा जाएगा । इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने