Logo

19 August 2025 Ank Jyotish (19 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

19 August 2025 Ank Jyotish (19 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

Aaj Ka Ank Jyotish 19 August 2025: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसके हाथ लगेगी निराशा? जन्मतिथि से जानें 19 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Ank Jyotish, 19 August 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव का विश्लेषण मुख्य रूप से उसके मूलांक के आधार पर किया जाता है, जिसे उसकी जन्म तारीख से जाना जा सकता है। मूल रूप से अंक 1 से 9 तक होते हैं और प्रत्येक अंक किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है। इन्हीं अंकों के माध्यम से मूलांक और भाग्यांक की गणना की जाती है। तो चलिए जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 9 तक के जातकों का अंक ज्योतिष राशिफल...

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन भावनात्मक जुड़ाव और समझदारी का है। कार्यस्थल पर किसी से भी बहस न करें।

  • शुभ अंक- 9
  • शुभ रंग- सुनहरा

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अपने लक्ष्यों पर फोकस रखें और पूरे आत्मविश्वास से कार्य करें। प्रेम जीवन में भावनाएं और तर्क दोनों का संतुलन बनाए रखें। 

  • शुभ अंक- 5
  • शुभ रंग- ऑरेंज

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

आज आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। नौकरी या व्यवसाय में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अनुकूल समय है।

  • शुभ अंक- 9
  • शुभ रंग- सफेद

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

भावनाओं में बहने से बचें। पारिवारिक संबंधों में थोड़ी उलझन रह सकती है। शांत मन से निर्णय लें।

  • शुभ अंक- 3
  • शुभ रंग- ऑरेंज

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। टेक्नोलॉजी या रिसर्च से जुड़े लोगों के लिए लाभ का योग।

  • शुभ अंक- 6
  • शुभ रंग- पीला

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

यात्राओं के योग बन रहे हैं। मार्केटिंग, सेल्स, और मीडिया से जुड़े लोगों को अवसर मिलेगा।

  • शुभ अंक- 6
  • शुभ रंग- ग्रे

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। परिवार के साथ समय बिताएं। कला या सौंदर्य से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी।

  • शुभ अंक- 9
  • शुभ रंग- हरा

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

परिश्रम का फल मिलेगा। कोई पुराना अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

  • शुभ अंक- 5
  • शुभ रंग- सफेद

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

ऊर्जा और जोश से भरे रहेंगे। आज लिए गए निर्णय भविष्य में लाभ देंगे। गुस्से को नियंत्रण में रखें।

  • शुभ अंक- 9
  • शुभ रंग- ग्रे

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।  

........................................................................................................
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang