Logo

2nd July 2025 Ank Jyotish (2 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

2nd July 2025 Ank Jyotish (2 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

Aaj Ka Ank Jyotish 2 July 2025: इन मूलांक वाले जातकों को नौकरी में मिलेगी सफलता, जन्मतिथि से जानें 2 जुलाई 2025 अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Ank Jyotish, 2 July 2025: पंचांग के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। आज विशाखा योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है। आज का तारीख का योग बनता है 2+7+2+0+2+5 = 18 = 9 यानी कुल योग 9 है। अंक 9 को मंगल ग्रह का अंक माना जाता है। मंगल ऊर्जा, जोश और साहस का प्रतीक है। ऐसे में आज का दिन उन लोगों के लिए खास रहेगा, जिनका जन्मांक या मूलांक 9 है या जिनकी जन्मतिथि 9, 18 या 27 तारीख को आती है। आइए जानते हैं बाकी अंकों का आज का हाल...

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन आपकी लीडरशिप क्वालिटी को आगे लाने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। बिजनेस में नए पार्टनरशिप के योग बन रहे हैं। खुद पर भरोसा रखें और आलस से बचें। धन लाभ भी संभव है।

  • शुभ अंक - 12
  • शुभ रंग - गुलाबी

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

आज आप इमोशनल रह सकते हैं। अगर किसी काम को लेकर उलझन में हैं तो अपने दिल की सुनें। लव लाइफ में मधुरता आएगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर वाद-विवाद से दूर रहें।

  • शुभ अंक - 3
  • शुभ रंग - पीला

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है। पढ़ाई, करियर या इंटरव्यू से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लें, काम तेजी से बनेंगे। निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूर करें।

  • शुभ अंक - 4
  • शुभ रंग - ब्लू

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

आज बेवजह के खर्चों से बचें। दोस्तों के साथ धन के लेन-देन से दूरी बनाएं। सेहत का भी ध्यान रखें, बाहर का तला-भुना खाने से परहेज करें। नौकरीपेशा जातकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

  • शुभ अंक - 5
  • शुभ रंग - ऑरेंज

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

आज आपके सोचने की क्षमता बढ़ेगी। नया काम शुरू करने का विचार बन सकता है। जो लोग सेल्स, मार्केटिंग या मीडिया से जुड़े हैं, उन्हें नए अवसर मिलेंगे। आज यात्राएं लाभदायक साबित होंगी।

  • शुभ अंक- 3
  • शुभ रंग - पीला

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

प्रेम संबंधों में नयापन आएगा। शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा है। आज सुंदर वस्त्र, गहनों या घर की सजावट पर खर्च करने का मन करेगा। व्यवसाय में भी लाभ की संभावना बन रही है।

  • शुभ अंक - 1
  • शुभ रंग - गुलाबी

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन थोड़ी मानसिक बेचैनी लेकर आ सकता है। ध्यान और योग करें, मन शांत रहेगा। काम में जल्दबाजी न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य से मनमुटाव भी हो सकता है।

  • शुभ अंक - 7
  • शुभ रंग - बैंगनी

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

नौकरी में प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की खबर मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी राहत मिल सकती है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। 

  • शुभ अंक - 8
  • शुभ रंग - लाल

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है। जोश और जुनून के साथ किए गए काम में सफलता मिलेगी। प्यार और करियर दोनों में अच्छे नतीजे मिलेंगे। स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के लिए भी आज का दिन गोल्डन है।

  • शुभ अंक - 4
  • शुभ रंग - सफेद

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।  

........................................................................................................
सन्तोषी माता/शुक्रवार की ब्रत कथा (Santhoshi Mata / Sukravaar Ki Vrat Katha

एक नगरमें एक बुढ़ियाके सात पुत्र थे, सातौके विवाह होगए, सुन्दर स्त्री घर में सम्पन्न थीं। बड़े बः पुत्र धंधा करते थे बोटा निठल्ला कुछ नहीं करता था और इस ध्यान में मग्न रहता था कि में बिना किए का खाता हूं।

श्री शनिवार व्रत कथा

एक समय समस्त प्राणियों का हित चाहने वाले मुनियों ने नैमिषारण्य बन में एक सभा की उस समय व्यास जी के शिष्य सूत जी शिष्यों के साथ श्रीहरि का स्मरण करते हुए वहाँ पर आये।

रविवार के व्रत कथा (Ravivaar Ke Vrat Katha)

रविवार व्रत की पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में एक बुढ़िया रहती थी। वह नियमित रूप से रविवार का व्रत करती।

बुधवार व्रत की प्रामाणिक-पौराणिक कथा (Budhvaar Vrat Ki Praamaanik-Pauraanik Katha)

समतापुर नगर में मधुसूदन नामक एक व्यक्ति रहता था। वह बहुत धनवान था। मधुसूदन का विवाह बलरामपुर नगर की सुंदर लड़की संगीता से हुआ था।

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang