Logo

5 July 2025 Ank Jyotish (5 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

5 July 2025 Ank Jyotish (5 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

Aaj Ka Ank Jyotish 5 July 2025: मूलांक 1 वाले जातकों को मिलेगी मनचाहा सफलता, करियर में होगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें 5 जुलाई 2025 अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Ank Jyotish, 5 July 2025: अंक ज्योतिष एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जन्म तारीख के आधार पर अपने भविष्य की जानकारी पा सकते हैं। हर दिन का एक मूलांक होता है और उस दिन की ऊर्जा उसी मूलांक के अनुसार प्रभावित होती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि 5 जुलाई 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है, तो आइए जानते हैं आज का अंक ज्योतिष भविष्यफल। जानिए मूलांक 1 से लेकर 9 तक के जातकों का अंक ज्योतिष राशिफल...

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन थोड़ा मिश्रित रहेगा। कामकाज में मनचाही सफलता तो मिलेगी, लेकिन परिवारिक मामलों में कुछ उलझनें आ सकती हैं। आत्मविश्वास बनाए रखें, चीजें धीरे-धीरे आपके पक्ष में आएंगी। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निवेश करें।

  • शुभ अंक - 1
  • शुभ रंग - भूरा

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। नौकरी या व्यापार में नए मौके मिल सकते हैं। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है। प्रेम जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। सेहत का खास ख्याल रखें।

  • शुभ अंक - 6
  • शुभ रंग - काला

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है, क्योंकि आज का मूलांक भी 3 ही है। बृहस्पति ग्रह का विशेष आशीर्वाद मिलेगा। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और धन लाभ के योग बन रहे हैं। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा।

  • शुभ अंक - 7
  • शुभ रंग - मैरून

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। जिन कामों में अड़चनें आ रही थीं, वहां आज कुछ राहत मिल सकती है। पुराने कर्ज या उधारी से छुटकारा पाने का मौका मिलेगा। वाहन चलाते समय सतर्क रहें।

  • शुभ अंक - 5
  • शुभ रंग - नारंगी

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा। खासकर व्यापार में नए सौदे हो सकते हैं। छात्रों के लिए भी आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है। मन में नई ऊर्जा महसूस होगी।

  • शुभ अंक - 1
  • शुभ रंग - पर्पल

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन सराहनीय रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। प्रेम जीवन में कोई खुशखबरी मिल सकती है। अविवाहित लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव भी आ सकते हैं।

  • शुभ अंक - 8
  • शुभ रंग - पीला

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 7 वालों को आज थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। मानसिक तनाव रह सकता है। किसी भी निर्णय में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है।

  • शुभ अंक - 7
  • शुभ रंग - लाल

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। हालांकि ज्यादा जोखिम लेने से बचें।

  • शुभ अंक - 1
  • शुभ रंग - काला

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 वालों के लिए आज का दिन जोश और उत्साह से भरा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलेगी। जीवनसाथी से भी पूरा सहयोग मिलेगा।

  • शुभ अंक - 4
  • शुभ रंग - पीला

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। 

........................................................................................................
राधे झूलन पधारो झुकी आए बदरा(Radhe Jhulan Padharo Jhuk Aaye Badra)

राधे झूलन पधारो झुकी आए बदरा,
झुक आये बदरा झुकी आये बदरा,

ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली (Odh Chunariya Maiya Lal Chali)

ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली,
सिंघ सवारी पे है लगती भली ॥

राधे कृष्ण की ज्योति अलोकिक(Radhe Krishna Ki Jyoti Alokik)

राधे कृष्ण की ज्योति अलोकिक,
तीनों लोक में छाये रही है ।

राधे पूछ रही तुलसा से(Radhe Pooch Rahi Tulsa Se)

राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang