Logo

9 July 2025 Ank Jyotish (9 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

9 July 2025 Ank Jyotish (9 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

Aaj Ka Ank Jyotish 9 July 2025: आज इन मूलांकों पर रहेगी खुशियों की बरसात, हर काम में मिलेगा सहयोग, जन्मतिथि से जानें 9 जुलाई 2025 अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Ank Jyotish, 9 July 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 9 जुलाई 2025, बुधवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज बह्म और इन्द्र योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही, आज मूल और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है। इसके अलावा चंद्र धनु राशि में रहेंगे और सूर्य मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे में अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ मूलांक वाले जातकों कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, तो वहीं कुछ को सावधान रहना चाहिए। तो चलिए जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 9 तक के जातकों का अंक ज्योतिष राशिफल...

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन ऊर्जा से भरपूर है। करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। कोई बड़ा फैसला सोच-समझकर लें। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें।

  • शुभ अंक - 5
  • शुभ रंग - लाल

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कामकाज में मन नहीं लगेगा लेकिन सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रेम जीवन में कोई पुरानी बात फिर से सामने आ सकती है।

  • शुभ अंक - 3
  • शुभ रंग - हरा

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन भाग्यशाली रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। परिवार में किसी से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए बोलने से पहले सोचें। सेहत में सुधार होगा।

  • शुभ अंक - 6
  • शुभ रंग - सिल्वर

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

आज खर्चे बढ़ सकते हैं। बेवजह के तनाव से बचें। बिजनेस में नए सौदे फायदेमंद होंगे। किसी नजदीकी रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है। सेहत ठीक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान दें।

  • शुभ अंक - 1
  • शुभ रंग - सुनहरा

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन कामयाबी लेकर आएगा। नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। जीवनसाथी से तालमेल बढ़ेगा। विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा।

  • शुभ अंक - 8
  • शुभ रंग - आसमानी

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

आज थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। ऑफिस में तनाव रहेगा। पुराने दोस्त से मुलाकात खुशी देगी। धन के मामले में सावधानी जरूरी है। सेहत सामान्य रहेगी।

  • शुभ अंक - 7
  • शुभ रंग - गुलाबी

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन सकारात्मक रहेगा। नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। प्रेम जीवन में नयापन आएगा। माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी।

  • शुभ अंक - 4
  • शुभ रंग - नीला

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन थोड़ा थकाऊ हो सकता है। काम की अधिकता रहेगी, लेकिन परिणाम अच्छे मिलेंगे। किसी जरूरी काम के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। सेहत को नजरअंदाज न करें।

  • शुभ अंक - 2
  • शुभ रंग - बैंगनी

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

आज धन लाभ होने के योग हैं। कोई पुराना निवेश फायदा दिला सकता है। करियर में तरक्की होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी।

  • शुभ अंक- 3
  • शुभ रंग- ग्रे

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

........................................................................................................
यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang