Logo

कुंभ करियर राशिफल 2025

कुंभ करियर राशिफल 2025

Aquarius Career horoscope 2025: करियर के लिहाज से कुंभ राशि वालों के कैसा होगा 2025? जानिए वार्षिक करियर राशिफल



साल 2025 में, प्रत्येक क्षेत्र में कुंभ राशि के जातक अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता के बल पर सफलता हासिल करेंगे। इसके साथ ही कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 करियर के लिहाज से भी शानदार साबित हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष नई ऊंचाइयों को छूने का समय होगा। ऑफिस में आपके प्रदर्शन की तारीफ होगी। साथ ही सहकर्मियों व सीनियर के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। तो आइए, इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि करियर के हिसाब से कुंभ राशि के लिए 2025 कैसा रहने वाला है।

इस साल करियर में उन्नति के मिलेंगे कई अवसर 


इस वर्ष करियर में उन्नति के कई अवसर आएंगे। काम के बढ़ते दबाव को संभालने की आपकी क्षमता और समझदारी भरे फैसले आपको नई पहचान दिलाएंगे। विदेश जाने के लिए आपको बेहतरीन अवसर और सहयोग प्राप्त होगा। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए भी यह साल नई शुरुआत का समय होगा। आप कोई नया व्यापार शुरू करने की योजना बना सकते हैं। यह योजना भविष्य में आपको लाभकारी परिणाम देगी। वहीं, आपके काम से प्रभावित होकर सीनियर आपको प्रमोशन और सैलरी बढ़ोतरी के अवसर दे सकते हैं। 

आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत 


इस साल कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। धन संबंधी मामलों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी। वहीं, बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ी डील मिलने की संभावना है। इससे उनके मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
नौकरीपेशा लोगों को मेहनत करनी होगी। हालांकि, इसका परिणाम सकारात्मक मिलेगा। 

बृहस्पति की बरसेगी कृपा 


साल 2025 की शुरुआत से लेकर मई के मध्य तक उच्च शिक्षा और पेशेवर विकास का कारक बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहेंगे। बृहस्पति की यह स्थिति दशम और द्वादश भाव को प्रभावित करेगी। इससे व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और शोध इत्यादि के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। 

उच्च शिक्षा और करियर में मिलेगी सफलता 


जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा या विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। उनके लिए यह साल अनुकूल रहेगा। जन्मस्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। शोध और रचनात्मक क्षेत्रों जैसे कला, साहित्य और डिजाइनिंग में जुड़े छात्रों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से फलदायी रहेगा।

जानिए कुंभ राशि का वार्षिक करियर राशिफल


वर्ष 2025, कुंभ राशि के जातकों के करियर में नए अवसर और चुनौतियों का मिला-जुला अनुभव लेकर आएगा। जनवरी में आय में सुधार के साथ ऑफिस में लिए गए निर्णय लाभदायक रहेंगे। फरवरी में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस में तरक्की के योग हैं। हालांकि, निवेश सोच-समझकर ही करें। मार्च और अप्रैल में कारोबारी महिलाओं के लिए समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान विदेश यात्रा के योग हैं। मई में व्यक्तिगत परेशानियों को कार्य पर हावी ना होने दें। साथ ही अपने सहकर्मियों की सलाह का सम्मान करें। जून में नई साझेदारियों के लिए समय शुभ है। जबकि, जुलाई में धीमी गति से लेकिन स्थिरता के साथ काम होगा। अगस्त में प्रभावी लोगों से सीखने और लाभदायक योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा। सितंबर का समय बिजनेस में विस्तार के लिए लाभकारी है। युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है। वहीं, अक्टूबर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का महीना होगा। वहीं, नवंबर में टीम वर्क पर जोर देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दिसंबर में पब्लिक डीलिंग, कंप्यूटर और ग्लैमर से जुड़े बिजनेस में सफलता मिलेगी। साथ ही टांसफर की इच्छा रखने वाले नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। 

........................................................................................................
मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो (Main Kitna Adham Hu Ye Tum Hi Jano)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

मैं लाडली शेरोवाली की: भजन (Main Ladli Sherowali Ki)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन - भजन (Main Nahi Mera Nahi Ye Tan)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे (Main Radha Vallabh Ki, Radha Vallabh Mere)

मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे
मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे

यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang