सूर्य-शुक्र की युति से लाभ

सूर्य-शुक्र की युति से इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन! जानें किन राशियों को होगा लाभ



ग्रहों का राशि परिवर्तन, उनकी चाल में बदलाव और अन्य ग्रहों के साथ युति का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर जरूर पड़ता है। आने वाले कुछ दिनों में सूर्य और शुक्र की युति मीन राशि में होने वाली है। मार्च महीने में सूर्य गुरु की राशि मीन में गोचर करेंगे जहां पर  शुक्रदेव पहले ही विराजमान हैं। ऐसे में मीन राशि में सूर्य और शुक्र की युति बनेगी। तो आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं सूर्य-शुक्र की युति से किन-किन राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। 

 

क्यों शुभ होगा आने वाला समय? 


ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 12 फरवरी को सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में सूर्य देव 13 मार्च तक रहेंगे। इसके अगले दिन सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। मीन राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा। मीन राशि में सूर्य और शुक्र के गोचर से कुछ राशि वालों के लिए आने वाले समय बहुत ही शुभ साबित होगा और धन-दौलत में अपार सफलता के योग हैं। बता दें कि जहां, सूर्य को आत्मा, तेज, बुद्धि, मान-सम्मान और ऊर्जा का कारक माना जाता है। वहीं, शुक्र सुख-सुविधा और विलास के कारक माने जाते हैं।


किन राशियों को होगा लाभ? 


1) मिथुन राशि:- मिथुन राशि के जातकों के लिए मार्च महीने में सूर्य-शुक्र की युति बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगी। इन दोनों ही ग्रहों का गोचर आपकी कुंडली के दशम भाव में होगा। कुंडली का दशम भाव करियर-कारोबार का माना जाता है। ऐसे में सूर्य-शुक्र की युति से आपको कार्यक्षेत्र में काम के बल पर मान-सम्मान, धन-दौलत और सुख-सुविधाओं में इजाफा दिलाएगा। करियर में नया मुकाम मिल सकता है और कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कार्यों सफलता और उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा और कोई डील हासिल हो सकती है। जीवनसाथी का अच्छा साथ और सहयोग प्राप्त होगा।

 

2) कुंभ राशि:- कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य-शुक्र की युति मीन राशि में बनने से अच्छा लाभ दिलाने में सहायता दिलाएगा। इन दोनों ही ग्रहों की यह युति आपकी कुंडली के दूसरे भाव में बनने जा रही है। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बेहतर लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कार्यों में सफलता, मान-सम्मान में वृद्धि और कोई अटका हुआ काम वापस मिल सकता है। आपके उत्साह और जोश में वृद्धि होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति और भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आपके जीवन में सफलता की प्राप्ति होगी।


3) मीन राशि:- मार्च माह में शुक्र-सूर्य के संयोग का लाभ मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। इनि दोनों ही ग्रहों की युति आपके लग्न भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में मीन राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही कई योजनाएं भी सफल होंगी। जो काम लंबे समय से अटके हुए थे वह अब पूरे होंगे। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे जो कार्य पहले से अटके हुए थे वो भी पूरे होंगे। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और वेतन में वृद्धि क योग हैं। समाज में अच्छा मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। जो लोग अविवाहित हैं उनका विवाह तय हो सकता है।


डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने