Logo

वैशाख 2025 महीने का राशिफल

वैशाख 2025 महीने का राशिफल

Vaishakh Rashifal 2025: इन राशि के जातकों के लिए वैशाख का महीना है फलदायी, जानें अपना राशिफल 

सनातन धर्म में वैशाख महीने का विशेष महत्व है। वहीं, हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख महीना वर्ष का दूसरा महीना माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह महीना भगवान श्री कृष्ण के लिए अत्यंत प्रिय है। इसके अलावा इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व है। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि वैशाख माह में कौन सी राशियों के लिए खुशियों की सौगात आ रही है।

सबसे पहले आपको बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास का कृष्ण पक्ष 14 अप्रैल 2025 यानी सोमवार को शुरू होगा और 13 मई 2025 यानी मंगलवार को समाप्त होगा। यह महीना मिथुन राशि, सिंह राशि, कर्क राशि और कन्या राशि वाले जातकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है।

मिथुन राशि के जातकों की ये बाधाएं होगीं दूर

ज्योतिषी के अनुसार अगर मिथुन राशि के जातकों के जीवन में कोई बाधा या कोई विवाद का संकट है तो वह इस महीने समाप्त हो जाएगा। साथ ही इस महीने जातक कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। मिथुन राशि के जातकों को वैशाख महीने में घर, जमीन और वाहन आदि का सुख मिलने की भी संभावना है। साथ ही जातकों को उनके करियर में भी अपार सफलता मिलने की उम्मीद है और व्यवसाय में भी तरक्की होगी।

सिंह राशि वाले जातकों को मिलेगा मनचाहा परिणाम

वैशाख के महीने में सिंह राशि के जातकों को मनचाहा परिणाम मिलने की संभावना है। ज्योतिषी के अनुसार इस महीने इस राशि के जातक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे और अपने परिजनों को गौरवान्वित महसूस करवाएंगे। जो जातक राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें किसी बड़े पद पर बैठाए जाने की संभावना है या फिर उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सिंह राशि के जातक वैशाख महीने में अगर कहीं अपने व्यापार के सिलसिले में यात्रा करना चाह रहे हैं तो उनकी यात्रा शुभ साबित होगी।

कर्क राशि के जातकों को करियर में मिलेगी सफलता

ज्योतिषी के अनुसार वैशाख महीना कर्क राशि के जातकों के लिए भी अत्यधिक लाभदायी है। उनकी मानें तो इस महीने इस राशि के जातकों को अपने करियर, बिजनेस आदि में मनचाही सफलता मिल सकती है। साथ ही अगर कोई भी विद्यार्थी लम्बे समय से किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें इस महीने सफलता मिलने की संभावना है। वहीं, कर्क राशि के जातक इस महीने अपनी बात दूसरों के सामने पहले के मुकाबले अच्छे तरीके से रख पाएंगे।

कन्या राशि के जातकों के लिए फलदायी

वैशाख महीना व्यापार से जुड़े कन्या राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। ज्योतिषों की मानें तो वैशाख महीने में व्यापार से जुड़े जातकों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा। साथ ही आपकी सभी इच्छाएं इस महीने पूरी हो सकती हैं। कार्यस्थल पर भी कन्या राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इसके साथ ही इस महीने किसी भी परेशानी में आपको अपने रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा।

........................................................................................................
यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang