अत्रि (वैदिक ऋषि) ऋषि को ब्रह्मा जी के मानस पुत्रों में से एक और चन्द्रमा, दत्तात्रेय और दुर्वासा का भाई माना जाता है। अत्रि ऋषि ने वैदिक देवताओं जैसे अग्नि, इन्द्र और सनातन संस्कृति के अन्य वैदिक देवताओं के लिए बड़ी संख्या में भजन लिखे हैं। अत्रि सनातन परम्परा में सप्तर्षि (सात महान वैदिक ऋषियों) में से एक है, और सबसे ऋग्वेद: में इनका उल्लेख सबसे अधिक है। ऋषि अत्रि, ब्रह्मा के सतयुग के 10 पुत्रों में से एक माने जाते हैं। अयोध्या नरेश श्रीराम अपने वनवास काल में भार्या सीता तथा बन्धु लक्ष्मण के संग अत्रि ऋषि के चित्रकूट आश्रम में आए थे। अत्रि ऋषि सती अनुसुईया के पति थे। सती अनुसुईया सोलह सतियों में से एक थीं। जिन्होंने अपने तपोबल से ब्रम्हा, विष्णु एवं महेश को बालक रूप में परिवर्तित कर दिया था। पुराणों में वर्णित है कि इन्हीं तीनों देवों ने माता अनुसुईया से वरदान प्राप्त किया था, कि हम आपके पुत्र रूप में आपके गर्भ से जन्म लेंगे । यही तीनों चन्द्रमा (ब्रम्हा) दत्तात्रेय (विष्णु) और दुर्वासा (शिव) के अवतार हैं। यह भी धारणा है कि ऋषि अत्रि ने अंजुली में जल भरकर सागर को सोख लिया था फिर सागर ने याचना कि हे! ऋषिवर् मुझमें निवास करने वाले समस्त जीव-जन्तु एवं पशु-पक्षी जल के बिना प्यास से मारे जाएंगे अतः मैं आपसे यह विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे जलाजल कर दें। तब ऋषि अत्रि प्रसन्न हुए और उन्होंने मूत्रमार्ग से सागर को मुक्त कर दिया। माना जाता है तब से ही सागर का जल खारा हो गया। ऋषि अत्रि को प्राचीन भारत में बहुत बड़ा वैज्ञानिक भी माना जाता है। उनका हमारे देश में कृषि विकास के लिए योगदान सबसे अहम माना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 28, 2025, शनिवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीया है। बता दें कि अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जो आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपके जीवन में आने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी करता है। 28 जून 2025 का दिन कुछ विशेष अंकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है, वहीं कुछ अंकों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 29, 2025, रविवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन में कुछ खास संकेत लेकर आ सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी जन्मतिथि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 30, 2025, सोमवार के साथ आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 27 जून को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही आज पुनर्वसु नक्षत्र के साथ व्याघात और हर्षण का निर्माण हो रहा है।