Logo

बुधवार के दिन क्या दान करें

बुधवार के दिन क्या दान करें

Budhwar Daan: बुधवार के दिन इन चीजों का करें दान, घर में आएगी सुख-समृद्धि, भगवान गणेश होंगे अति प्रसन्न

बुधवार का दिन बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। इसे ज्ञान, व्यापार, वाणी और तर्कशक्ति से जोड़ा जाता है। हिंदू धर्म में यह दिन भगवान गणेश और देवी दुर्गा के उपासना के लिए भी विशेष माना जाता है। अगर आप जीवन में सफलता, मानसिक शांति, व्यापार में तरक्की और पारिवारिक सुख चाहते हैं तो बुधवार को कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना बेहद शुभ माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं बुधवार के दिन क्या-क्या दान करना चाहिए।

1. हरे वस्त्र और फल का दान

बुध ग्रह का रंग हरा होता है। इसलिए बुधवार को हरे रंग की चीजें दान करना शुभ होता है। आप हरे रंग के कपड़े, हरी सब्जियां, हरे फल जैसे अमरूद, आंवला, पत्तेदार सब्जियां आदि का दान गरीबों या ब्राह्मणों को कर सकते हैं। इससे बुध ग्रह शांत होता है और वाणी व तर्कशक्ति में सुधार करता है।

2. मूंग दाल का दान

बुधवार को हरी मूंग दाल का दान करना विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। इसे मंदिर या किसी जरूरतमंद को दान देने से बुध ग्रह के दोष दूर होते हैं और जीवन में समृद्धि आती है। अगर किसी की कुंडली में बुध कमजोर है तो यह उपाय कर सकते हैं।

3. हरे चूड़े और सौंदर्य सामग्री का दान

अगर कोई महिला बुधवार को हरे चूड़े, कंघी, बिंदी, सिंदूर, या सौंदर्य प्रसाधन किसी विवाहित स्त्री को दान करे तो उसे अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है।

4. पन्ना रत्न या हरे रंग के रत्न का दान

अगर संभव हो तो किसी योग्य व्यक्ति को पन्ना रत्न (एमराल्ड) या हरे रंग के किसी शुभ पत्थर का दान भी किया जा सकता है। यह उपाय बुध के दोष को कम करता है और मानसिक संतुलन व संवाद कौशल को बेहतर करता है।

5. गाय को हरा चारा खिलाएं

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना बहुत पुण्यदायी माना गया है। इससे पुण्य बढ़ता है और बुध ग्रह प्रसन्न होता है। यह उपाय विशेष रूप से व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदेमंद होता है।

6. तुलसी के पौधे का दान

तुलसी को बहुत ही पवित्र माना गया है और इसे सौभाग्य वर्धक भी माना जाता है। बुधवार के दिन किसी को तुलसी का पौधा दान देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और कलह खत्म होता है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang