Logo

रविवार के दिन के उपाय

रविवार के दिन के उपाय

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन करें ये उपाय, मिलेगा आरोग्य का वरदान 


रविवार का दिन भगवान भास्कर को समर्पित होता है। इस दिन भक्त विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं। आयुर्वेद में सूर्य देव को 'वैद्य' भी कहा जाता है। मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा करने से साधक को आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। ज्योतिष शास्त्र में रविवार के दिन विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। तो आइए इस लेख में रविवार के उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 


रविवार के दिन करें ये उपाय


सूर्य देव को प्रसन्न करने और कुंडली में उनकी स्थिति को मजबूत करने के लिए शास्त्रों में रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय बताए गए हैं। रविवार के दिन ये उपाय करने से सूर्य देव की विशेष कृपा बनती है।


  • रविवार के दिन सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें। अर्घ्य देते हुए आप 'ॐ सूर्याय नमः ॐ वासुदेवाय नमः ॐ आदित्य नमः' मंत्र का उच्चारण जरूर करें। ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
  • अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो रविवार के दिन 03 झाड़ू खरीदें। इन झाड़ुओं को घर के किसी कोने में रखें। अगले दिन यानी सोमवार के दिन नजदीक के मंदिर में सभी झाड़ुओं का दान कर दें। इस उपाय को करने से बिगड़ी हुई किस्मत भी बन जाती है।
  • वहीं, अगर आप इच्छित वर पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद किसी बरगद पेड़ के पत्ते पर अपनी मुराद लिख दें। इसके पश्चात बहती जलधारा में बरगद के उस पत्ते को प्रवाहित कर दें।
  • रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। इससे आप जिस भी कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं उसके सफल होने की पूरी संभावना होती है। साथ ही रविवार के दिन आपको लाल रंग का वस्त्र भी पहनना चाहिए।
  • रविवार को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाएं। यह उपाय सूर्य देव के साथ माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करता है। इससे आपके घर में धन संपत्ति बढ़ती है।
  • रविवार के दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए आप गुड़, दूध, चावल और कपड़े का कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके सभी काम में सफल होते हैं।
  • जीवन में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति के लिए आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जला दें। इसके लिए आप सरसों या किसी अन्य तेल का भी उपयोग कर सकते हैं।


प्राप्त करें ग्रहों के राजा सूर्य देव का आशीर्वाद 


सनातन धर्म में मान्यता है कि रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित होता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से कई लाभ मिलते है। सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सुख, समृद्धि और मान सम्मान प्राप्त होता है। यदि किसी की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति चाहे जितनी भी मेहनत कर ले उसे सफलता नहीं मिलती है। साथ ही उसे मान-सम्मान के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, सूर्य देव को प्रसन्न करके और कुंडली में उनकी स्थिति को मजबूूत करके जीवन में कई तरह के लाभ पाए जा सकते हैं।


........................................................................................................
कभी-कभी भगवान को भी भक्तो (Kabhi Kabhi Bhagwan Ko Bhi Bhakto Se Kam Pade)

प्रभु केवट की नाव चढ़े
कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े ।

ब्रह्मानंदम परम सुखदम (Brahamanandam, Paramsukhdam)

ब्रह्मानंदम परम सुखदम,
केवलम् ज्ञानमूर्तीम्,

खाटू का राजा मेहर करो(Khatu Ka Raja Mehar Karo)

थासु विनती कराहाँ बारंबार,
सुनो जी सरकार,

खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा(Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

खाटू वाला खुद खाटू से,
तेरे लिए आएगा,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang