Logo

शनिवार के उपाय

शनिवार के उपाय

Shaniwar Ke Upay: शनिवार को करें ये आसान उपाय, शनिदेव की कृपा से दूर होंगी परेशानियां और आएगा धन


हमारे हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ठीक वैसे ही शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि महाराज को समर्पित माना जाता है। शनिदेव को कर्मों का फल देने वाला देवता कहा जाता है। यानी इंसान जैसे कर्म करता है, शनिदेव उसे वैसा ही फल देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है, उसे शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है और उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं बुरे कर्म करने वालों को शनिदेव का कोप झेलना पड़ता है। अगर आप भी जीवन में आर्थिक तंगी, पारिवारिक समस्या, नौकरी या स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो शनिवार के दिन कुछ आसान उपाय करके आप शनिदेव की कृपा पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार को कौन-कौन से उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।


1. पीपल के पेड़ की पूजा करें

शनिवार के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद पीपल के पेड़ के पास जाकर उसकी पूजा करें। पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।


2. शनिदेव को प्रिय वस्तुओं का दान करें

शनिदेव को कुछ विशेष वस्तुएं अत्यंत प्रिय मानी जाती हैं। शनिवार के दिन काला तिल, काली उड़द, सरसों का तेल, काले रंग का छाता और जूते-चप्पल का दान करने से बहुत पुण्य मिलता है। यह दान आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दें। इससे न सिर्फ शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन की परेशानियां भी कम हो जाती हैं।


3. लोहे के दीपक में तेल जलाएं

मान्यता है कि लोहा शनि से जुड़ा धातु है। शनिवार या मंगलवार को लोहे के दीपक में सरसों का तेल भरकर उसे जलाएं। इस दीपक को आप पीपल के पेड़ के नीचे या शनि मंदिर में रख सकते हैं। ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है। 


4. दीपक में डालें लौंग

शनिवार को जब भी दीपक जलाएं, उसमें एक लौंग जरूर डालें। ऐसा माना जाता है कि इससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में बरकत बनी रहती है।


........................................................................................................
जगदम्बे भवानी माँ, तुम कुलदेवी मेरी(Jagdambe Bhawani Maa Tum Kuldevi Meri)

जगदम्बे भवानी माँ,
तुम कुलदेवी मेरी,

काल क्या करेगा महाकाल के आगे (Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage)

कर लूँगा दो-दो बात मैं,
उस काल के आगे,

झोली भर लो भक्तो, दौलत बरसे भोले के दरबार (Jholi Bharlo Bhakto Daulat Barse Bhole Ke Darbar)

झोली भर लो भक्तो
दौलत बरसे भोले के दरबार,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang