सोमवार का दिन भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है। इस दिन लोग शिवजी और माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं। खासतौर पर चातुर्मास (सावन से कार्तिक तक) के समय शिव पूजा का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष के अनुसार, अगर जीवन में दुख, संकट या आर्थिक परेशानी है तो सोमवार को कुछ खास उपाय करके इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।
भोलेनाथ को जल बहुत प्रिय है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में सोमवार के दिन सुबह स्नान करके भगवान शिव को जल अर्पित करें। आप चाहें तो उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिला सकते हैं। मान्यता है कि इससे मन को शांति मिलती है और जीवन की नकारात्मकता दूर होती है।
सोमवार के दिन शिवजी के साथ माता पार्वती की भी पूजा जरूर करें। इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और अविवाहित लड़कियों को योग्य जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद मिलता है।
अगर आप मनचाहा वर या जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, काले तिल, भांग और धतूरा अर्पित करें। इससे शिवजी प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।
अगर जीवन में लगातार परेशानियां बनी हुई हैं तो सोमवार के दिन शिवजी की पूजा के समय शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि इससे भगवान शिव की कृपा बरसती है। साथ ही, इससे सभी तरह के संकट दूर होते हैं।
अगर आप किसी बीमारी या मानसिक तनाव से परेशान हैं तो सोमवार को गंगाजल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही, महामृत्युंजय मंत्र का एक माला जाप करें।
अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो सोमवार को गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।