श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम
माँगा है भोलेनाथ से,
वरदान एक ही,
कान्हा मेरी सांसो पे,
नाम अपना लिखा लेना,
स्कंद षष्ठी का व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 की पहली स्कन्द षष्ठी 05 जनवरी को मनाई जाएगी।