Logo

16 November 2025 Panchang (16 नवंबर 2025 का पंचांग)

16 November 2025 Panchang (16 नवंबर 2025 का पंचांग)

16 November 2025 Ka Panchang: आज 16 नवंबर 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, आज की तिथि और ग्रह

16 November 2025 Ka Panchang: आज 16 नवंबर 2025 से मार्गशीर्ष मास का 12वां दिन है। आज रविवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। वहीं चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे। आपको बता दें, आज के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:44 ए एम से 12:27 पी एम तक है। इस दिन राहुकाल 04:07 पी एम से 05:27 पी एम तक रहेगा। आज वृश्चिक संक्रांति है। साथ ही वार के हिसाब से आप रविवार का व्रत रख सकते हैं, जो सूर्य देव को समर्पित होता है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में हम विस्तार से आपको आज के पंचांग के बारे में बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। किस समय कार्य करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है। 

16 नवंबर को क्या है? (16 Novembe Ko Kya Hai?)

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है, जो कि 04:47 ए एम, नवम्बर 17 तक जारी रहेगी। इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। 

16 नवंबर 2025 का पंचांग (16 November 2025 Ka Panchang)

  • तिथि- 04:47 ए एम, नवम्बर 17 तक मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि। इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। 
  • नक्षत्र- हस्त (02:11 ए एम, नवम्बर 17 तक) चित्रा
  • दिन/वार- रविवार 
  • योग- विष्कम्भ (06:47 ए एम तक) प्रीति
  • करण- कौलव(03:40 पी एम तक) तैतिल (04:47 ए एम, नवम्बर 17 तक) गर
  • मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि प्रारंभ - 02:37 ए एम, नवम्बर 16
  • मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि समाप्त - 04:47 ए एम, नवम्बर 17

सूर्य-चंद्र गोचर (Surya-Chandra Gochar)

  • सूर्य - सूर्य देव 01:45 पी एम तक तुला राशि में रहेंगे। इसके वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। 
  • चंद्र - चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे

सूर्य और चंद्रमा का मुहूर्त (Surya aur Chandrama Ka Muhurat)

  • सूर्योदय- 06:45 ए एम
  • सूर्यास्त- 05:27 पी एम
  • चन्द्रोदय- 04:02 ए एम, नवम्बर 17
  • चन्द्रास्त- 03:04 पी एम

16 नवंबर 2025 का शुभ मुहूर्त और योग (16 November 2025 Ka Shubh Muhurat aur Yog)

  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:58 ए एम से 05:51 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त - 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
  • विजय मुहूर्त - 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त - 05:27 पी एम से 05:54 पी एम
  • संध्या मुहूर्त - 05:27 पी एम से 06:47 पी एम
  • अमृत काल - 07:32 पी एम से 09:18 पी एम
  • निशिता मुहूर्त - 11:40 पी एम से 12:33 ए एम, नवम्बर 17
  • अमृत सिद्धि योग - 06:45 ए एम से 02:11 ए एम, नवम्बर 17
  • सर्वार्थ सिद्धि योग - 06:45 ए एम से 02:11 ए एम, नवम्बर 17
  • द्विपुष्कर योग - 02:11 ए एम, नवम्बर 17 से 04:47 ए एम, नवम्बर 17

16 नवंबर 2025 का अशुभ मुहूर्त (16 November 2025 Ka Ashubh Muhurat)

  • राहु काल - 04:07 पी एम से 05:27 पी एम
  • गुलिक काल - 02:46 पी एम से 04:07 पी एम
  • यमगंड - 12:06 पी एम से 01:26 पी एम
  • वर्ज्य - 08:53 ए एम से 10:39 ए एम
  • विडाल योग - 02:11 ए एम, नवम्बर 17 से 06:45 ए एम, नवम्बर 17
  • दिशाशूल - पश्चिम, इस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।

16 नवंबर 2025 पर्व/त्योहार/व्रत (16 November 2025 Parv / Tyohar / Vrat)

  • रविवार का व्रत - आज आप रविवार का व्रत रख सकते हैं, जो सूर्य देव को समर्पित है।

16 नवंबर 2025 आज के उपाय (16 November 2025 Ke Upay) 

  • रविवार के उपाय - रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। आप सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए 'ॐ सूर्याय नमः ॐ वासुदेवाय नमः ॐ आदित्य नमः' मंत्र का उच्चारण करें। लाल चंदन का तिलक लगाकर और लाल रंग का वस्त्र पहनकर घर से बाहर निकलने से कार्यों में सफलता मिलती है। घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में धन संपत्ति बढ़ती है। सूर्य देवता को गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करने से सभी काम सफल होते हैं। इसके अलावा, बरगद के पेड़ का पत्ता लेकर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में बहाने से मनोकामना पूरी होती है। साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे आटे का चौमुखी दीपक जलाने से जीवन में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है।

इन्हें भी पढ़े

........................................................................................................
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang