Logo

13 October 2025 Ank Jyotish (13 अक्टूबर 2025 का अंक ज्योतिष)

13 October 2025 Ank Jyotish (13 अक्टूबर 2025 का अंक ज्योतिष)

13 October 2025 Ka Ank Jyotish : इन मूलांक वाले जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, जन्मतिथि से जानें 13 अक्टूबर 2025 अंक ज्योतिष राशिफल 

13 October 2025 Ka Ank Jyotish : अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव का विश्लेषण मुख्य रूप से उसके मूलांक के आधार पर किया जाता है, जिसे उसकी जन्म तारीख से जाना जा सकता है। मूल रूप से अंक 1 से 9 तक होते हैं और प्रत्येक अंक किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है। इन्हीं अंकों के माध्यम से मूलांक और भाग्यांक की गणना की जाती है। ऐसे में अंक ज्योतिष के अनुसार, आज का दिन कुछ मूलांक वाले जातकों के लिए शानदार रहेगा तो वहीं कुछ मूलांक वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 9 तक के जातकों का अंक ज्योतिष राशिफल...

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा।

  • शुभ अंक- 5
  • शुभ रंग- नारंगी

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

पारिवारिक संबंधों में मधुरता रहेगी। भावनात्मक रूप से खुद को संभालें।

  • शुभ अंक- 7
  • शुभ रंग- आसमानी

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

शिक्षा, सलाह या आध्यात्मिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभदायक रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा।

  • शुभ अंक- 6
  • शुभ रंग- पीला

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

अटका हुआ काम बन सकता है, लेकिन मन में अस्थिरता रह सकती है।

  • शुभ अंक- 3
  • शुभ रंग- ऑरेंज

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

बिजनेस, मार्केटिंग या यात्रा से जुड़े कार्यों में लाभ की संभावना है। छात्रों के लिए दिन शुभ है। 

  • शुभ अंक- 4
  • शुभ रंग- काला

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

नए आइडिया और यात्रा के अवसर मिल सकते हैं। सामाजिक मिलन भी रहेगा।

  • शुभ अंक- 1
  • शुभ रंग- ब्लू

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। घर-परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

  • शुभ अंक- 4
  • शुभ रंग- मैरून

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

परिश्रम का फल मिलेगा, लेकिन थोड़ी थकान रह सकती है। आर्थिक मामलों में संयम रखें।

  • शुभ अंक- 5
  • शुभ रंग- काला

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

आज कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना होगा। वाद-विवाद से दूर रहें। 

  • शुभ अंक- 9
  • शुभ रंग- लाल

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

इन्हें भी पढ़े

........................................................................................................
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang