नवीनतम लेख
विभीषण ऋषि विश्रवा और राक्षसी कैकसी के पुत्र थे। वे एक धर्मपरायण व्यक्ति थे जो हमेशा सत्य के मार्ग पर चलते थे। हालांकि आज किसी दूसरी जगह पर अपने घर के राज खोलने वाले व्यक्ति को विभीषण की संज्ञा दी जाती है। कथाओं के अनुसार पूरी लंका में अकेले विभीषण ही ऐसी व्यक्ति थे जो लंका के हित में सोचते थे और रावण को श्री राम से बैर न करने की सलाह देते थे लेकिन रावण ने उनकी एक भी बात न सुनते हुए अपमानित कर लंका से निकाल दिया था। विभीषण ने राष्ट्रहित के लिए रावण का विरोध किया और भाई तथा कुल के द्रोही होने के कलंक के साथ ही मातृभूमि के हित में कार्य करते हुए सत्य का साथ दिया। रावण के छोटे भाई विभीषण को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है। विभीषण ने अपने सगे भाई रावण के विरुद्ध जाकर धर्म के लिए भगवान राम का साथ दिया था। इसलिए उन्हें अमरता का वरदान मिला। देखा जाए तो विभीषण अश्वत्थामा के विपरीत हैं- अश्वत्थामा वह चिरंजीवी है जिसने अपने मित्र के प्रति वफादार रहकर बुराई को चुना था. जबकि विभीषण ने अपने भाई के प्रति प्रेम के बावजूद अच्छाई का पक्ष चुना। ऐसा करने पर उन्हें पुरस्कार मिला और वे पृथ्वी पर बरदान के साथ मौजूद हैं जबकि अश्वत्थामा श्राप की वजह से धरती पर भटक रहे हैं।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।