Logo

Kilkari Bhairav Mandir Delhi (किलकारी भैरव मंदिर, दिल्ली)

Kilkari Bhairav Mandir Delhi (किलकारी भैरव मंदिर, दिल्ली)

Kilkari Bhairav Mandir Delhi: दिल्ली का किलकारी भैरव मंदिर, जहां भक्त अपनी अंतिम शराब भगवान को चढ़ाते हैं


दिल्ली स्थित किलकारी भैरव मंदिर को लेकर मान्यता है कि इसकी स्थापना पांडवों ने की थी। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण के सुझाव पर पांडवों ने अपने किले की रक्षा के लिए इस मंदिर की नींव रखी थी। भीम स्वयं बाबा भैरव को काशी से लेकर आए थे। लेकिन भैरव बाबा ने शर्त रखी थी कि उन्हें रास्ते में कहीं भी उतारा गया तो वे वहीं विराजमान हो जाएंगे। भीम जब दिल्ली पहुंचे तो बाबा ने माया रची और उन्हें नीचे उतरवाया। इसके बाद बाबा ने अपनी एक जटा देकर कहा कि इसे किले में स्थापित करो जिससे वह वहीं से किलकारी मारकर रक्षा करेंगे।

मंदिर के दो खंड: दूध और मदिरा का अर्पण

 मंदिर में दो मुख्य खंड हैं—दुधिया भैरव मंदिर और किलकारी भैरव मंदिर। पहले खंड में भक्त दूध चढ़ाते हैं वहीं दूसरे खंड में मदिरा अर्पित की जाती है। यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर माना जाता है जहां भगवान को शराब चढ़ाई जाती है। भक्तों का विश्वास है कि वे अपनी शराब की लत को छोड़ने की प्रतिज्ञा स्वरूप अपनी अंतिम शराब बाबा को चढ़ाते हैं।

मदिरा प्रसाद के रूप में वितरित होती है

यहां चढ़ाई गई मदिरा को प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया जाता है। हालांकि मंदिर परिसर में शराब की बिक्री पूरी तरह निषिद्ध है। मंदिर के महंत बताते हैं कि यह परंपरा आत्मसंयम और बुरी आदतों से मुक्ति का प्रतीक है।

वास्तुकला और मूर्तियों की खासियत

मंदिर की बनावट उत्तर भारतीय शैली की है। पूरा आंतरिक हिस्सा सफेद संगमरमर से बना है और मंदिर की सभी मूर्तियां भी संगमरमर की हैं। परिसर में एक अनोखी चीज यह भी है—कंक्रीट की बनी एक गाय जो पीने के पानी के नल के रूप में काम करती है।

भैरव बाबा और उनका प्रिय वाहन कुत्ता

 भैरव बाबा को कुत्ता बेहद प्रिय है और उन्हें अपना वाहन भी मानते हैं। इसलिए मंदिर परिसर में कई कुत्ते घूमते हुए नजर आते हैं। भैरव बाबा को तांत्रिक सिद्धियों का देवता माना जाता है और तांत्रिक साधना करने वाले श्रद्धालु भी यहां नियमित रूप से आते हैं।

कैसे पहुंचे किलकारी भैरव मंदिर

मंदिर पहुंचने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो से सुप्रीम कोर्ट या प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उतरें। गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही मंदिर थोड़ी ही दूरी पर मिल जाएगा। मंदिर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

दिल्ली आने पर जरूर करें दर्शन

किलकारी भैरव मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है बल्कि यह आस्था और आत्मसंयम की अनोखी मिसाल भी है। दिल्ली घूमने आए पर्यटकों के लिए यह एक खास और अद्वितीय अनुभव हो सकता है।


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang